नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरूवार को पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत को खेल विभाग में कोच नियुक्त करने की घोषणा की जो पल्लेदार (सामान उतारने चढ़ाने वाला मजदूर) के तौर पर काम कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम मान ने ट्वीट किया खिलाड़ी के साथ बैठक का वीडियो


मान ने परमजीत (30 वर्ष) के साथ बैठक का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खेल विभाग में हॉकी कोच के तौर पर नौकरी दी जायेगी और इसकी सारी औपचारिकतायें भी जल्द ही पूरी की जायेंगी. मान ने कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान करना उनका कर्तव्य है. 


टीम के लिए कई पदक जीत चुका है ये पूर्व खिलाड़ी


जब हॉकी खिलाड़ी से पूछा गया कि किसी ने पहले उनकी सुध ली थी तो इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे कोई जवाब नहीं मिला था. ’’ परमजीत ने बताया कि वह भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और पंजाब टीम का हिस्सा थे जिसने कई हॉकी टूर्नामेंट में पदक जीते थे. 


यह भी पढ़िए: Vande Bharat Express: जल्द शुरू होंगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किस रूट पर चलेंगी दोनों ट्रेनें



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.