Vande Bharat Express: जल्द शुरू होंगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किस रूट पर चलेंगी दोनों ट्रेनें

Vande Bharat Express: दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और शुरू होने वाली हैं. मुंबई से शुरू होने वाली इन ट्रेनों से आवाजाही और आसान हो जाएगी. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों की शुरुआत कर सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 2, 2023, 04:23 PM IST
  • 10 फरवरी को हरी झंडी दिखा सकते हैं पीएम
  • 5.25 घंटे में पूरी होगी 340 किलोमीटर की दूरी
Vande Bharat Express: जल्द शुरू होंगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किस रूट पर चलेंगी दोनों ट्रेनें

नई दिल्लीः Vande Bharat Express: दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और शुरू होने वाली हैं. मुंबई से शुरू होने वाली इन ट्रेनों से आवाजाही और आसान हो जाएगी. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों की शुरुआत कर सकते हैं. 

10 फरवरी को हरी झंडी दिखा सकते हैं पीएम
दरअसल, मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिर्डी मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि एक के शुक्रवार सुबह तक यहां पहुंचने की संभावना है, जबकि दूसरी ट्रेन के छह फरवरी को लाने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिर्डी मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर सकते हैं.

दोनों ट्रेन का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'एक वंदे भारत ट्रेन आज सुबह पुणे यार्ड पहुंच गई और इसके आज रात या कल सुबह तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.' 

छह फरवरी को दूसरी ट्रेन आने की उम्मीद
उन्होंने कहा, 'इसी तरह की दूसरी ट्रेन छह फरवरी को यहां लाए जाने की उम्मीद है.' मुंबई और सोलापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के भोर घाट (पुणे के रास्ते में कर्जत और खंडाला के बीच) के रास्ते चलने की संभावना है और यह ट्रेन दोनों स्थानों के बीच लगभग 455 किमी की दूरी 6.35 घंटे में तय करेगी. 

5.25 घंटे में पूरी होगी 340 किमी की दूरी
मुंबई-शिर्डी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन के थाल घाट (मुंबई के बाहरी इलाके में कसारा में) के रास्ते चलने और लगभग 340 की दूरी 5.25 घंटे में तय करने की उम्मीद है. भोर और थाल घाट सबसे कठिन रेलवे घाट खंड में से हैं. इसलिए, अभी इन घाटों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को मुंबई की ओर से अतिरिक्त लोकोमोटिव द्वारा खींचा जाता है. 

बिना सपोर्ट चलाई जाएंगी ये दोनों ट्रेनें
उच्च ढाल वाले क्षेत्रों में ट्रेनों को पीछे से धकेलने के लिए अतिरिक्त लोकोमोटिव का उपयोग किया जाता है. इस अतिरिक्त लोकोमोटिव को बैंकर भी कहा जाता है. एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में बैंकर को जोड़ने और अलग करने की प्रक्रिया में कुछ मिनट लग जाता है जिससे यात्रा का कुल समय बढ़ जाता है. हालांकि, यात्रा के समय में कटौती के लिए अधिकारियों ने इन सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को बिना बैंकर की मदद के चलाने का निर्णय लिया है. 

उन्होंने बताया कि घाट खंड में बैंकर की कमी को दूर करने के लिए दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ‘पार्किंग ब्रेक’ लगाए जाएंगे. ऐसे ब्रेक से ढलान पर ट्रेन को आगे लुढ़कने से रोका जा सकता है. 

(इनपुटः भाषा)

यह भी पढ़िएः BUDGET 2023: 43% बढ़ाया गया BRO का बजट, जानें क्यों चीन को सता रही होगी चिंता

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़