Punjab: बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे अमरिंदर, गठबंधन का हुआ ऐलान

अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत के बाद कहा कि हम इसके लिए तैयार हैं और पूरी तरह से आश्वस्त भी हैं कि हम इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2021, 05:38 PM IST
  • जानिए क्या बोले अमरिंदर सिंह
  • सीएम पद से अमरिंदर ने दिया था इस्तीफा
Punjab: बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे अमरिंदर, गठबंधन का हुआ ऐलान

नई दिल्लीः पंजाब की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की है वो बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. यानी की अब साफ है कि अमरिंदर सिंह और बीजेपी का गठबंधन हो रहा है.

क्या बोले शेखावत

केंद्रीय मंत्री और पंजाब में भाजपा के इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि- 7 राउंड की बातचीत के बाद आज मैं पूरे भरोसे के साथ कह रहा हूं कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी और अमरिंदर की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे. 

अमरिंदर क्या बोले

वहीं, अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत के बाद कहा कि हम इसके लिए तैयार हैं और पूरी तरह से आश्वस्त भी हैं कि हम इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे. सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि इसपर आराम से बातचीत की जाएगी, लेकिन हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़