मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती
इससे पहले अगस्त में 81 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पेशाब की नली में संक्रमण के बाद लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेचैनी महसूस होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें भर्ती करा दिया गया है. जांच की जा रही है. इससे पहले बीते शुक्रवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री मेदांता अस्पताल आए थे. दोपहर 12 बजे से लेकर रात नौ बजे तक वह अस्पताल में थे. स्वास्थ्य जांच कराने के बाद रात में वापस लौटे थे.
कुछ दिन पहले भी हुए थे एडमिट
इससे पहले अगस्त में 81 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पेशाब की नली में संक्रमण के बाद लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कई दिनों तक वहां इलाज चला था. इसके बाद वहां से छुट्टी मिल गई थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल ने अस्पताल जाकर मुलायम सिंह यादव का हाल लिया था. जुलाई में भी मुलायम सिंह यादव मेदांता में भर्ती हुए थे. उस वक्त उन्हें आंत में समस्या थी हालांकि इलाज के बाद उन्हें आराम मिल गया और घर भेज दिया गया था. मुलायम सिंह यादव अक्सर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करते रहते हैं.
अखिलेश यादव का जन्मदिन
दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी एक जुलाई को अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं.
इस उपलक्ष्य में सपा नेता और कार्यकर्ता कल से ही जगह-जगह केक काटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं और मंदिरों में पूजा-पाठ कर उनकी लम्बी आयु की दुआ मांग रहे हैं. इस खास मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खुद अखिलेश यादव को फोन किया. उन्होंने सपा मुखिया को जन्मदिन की बधाई दी.
ये भी पढ़ेंः भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के निधन से राजनीति में शोक, पीएम मोदी ने जताई संवेदना
अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं. वहीं, मुलायम सिंह की बात करें तो पिछले कुछ वक्त से वो सक्रिय राजनीति से दूर चल रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.