खुशखबरी: 27 जुलाई को फ्रांस से भारत पहुंचेगी 6 राफेल विमानों की खेप
चीन से सीमा पर तनाव के बीच भारत के अच्छी जानकारी सामने आई है कि 27 जुलाई को 6 राफेल विमान अंबाला पहुंचेंगे. फ्रांस से भारतीय पायलट राफेल को लाएंगे..
नई दिल्ली: देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर से अहम जानकारी सामने आई है. जिसके बारे में जानकर हर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. देश की सैन्य शक्ति पर आपका विश्वास और बढ़ जाएगा. खबर ये है कि अगले महीने भारत को 6 राफेल फाइटर जेट की खेप मिलने वाली है.
27 जुलाई को भारत पहुंचेंगे 4 राफेल फाइटर जेट
27 जुलाई को फ्रांस से ये युद्धक विमान अंबाला पहुंचेंगे. पहले भारत को 4 राफेल मिलने वाले थे, लेकिन अब फ्रांस 6 राफेल अगले महीने भारत को दे रहा है. यानी एक महीने बाद भारतीय वायुसेना की प्रहार शक्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हो जाएगी.
राफेल दुनिया का आधुनितम फाइटर जेट है. चीन या पाकिस्तान की वायुसेना के लिए राफेल का मुकाबला करना बहुत मुश्किल है. यानी राफेल का आना जहां देश की रक्षा के लिए बड़ी खबर है, वहीं देश के दुश्मनों के लिए बुरी खबर.
राफेल पर बड़ी खबर और इसका मतलब समझिए
खबर ये है कि अगले महीने 6 राफेल विमान फ्रांस से भारत पहुंच रहे हैं
मतलब ये है कि सीमा पर तनाव के वक्त भारत को 'शक्ति' का साथ मिला
खबर ये है कि 27 जुलाई को 4 की जगह अब 6 राफेल विमान भारत आएंगे
मतलब ये है कि चीन हो पाकिस्तान, भारत हर मोर्चे पर मुकाबले को तैयार
इसे भी पढ़ें: कश्मीर में आतंकवादी मरे, अलगाववादी डरे! सैयद शाह गिलानी का 'हुर्रियत' से इस्तीफा
यहां आपका ये भी जानना जरूरी है कि राफेल में ऐसी कौन-कौन सी खूबियां हैं, जो भारत को मजबूत करने में कारगर साबित होंगी. आपको बताते हैं इसकी खासियतें जो इसे सबसे जुदा बनाती हैं. यहां क्लिक करें और पढ़ें राफेल की 10 खूबियां
इसे भी पढ़ें: चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने फिर दी भारत को धमकी! जानिए, बौखलाहट की वजह
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से 2020 में अबतक 116 आतंकियों का खात्मा, डोडा जिला 'आतंक मुक्त'