एक रुपये में इडली बेचने वाली `इडली अम्मा` को Anand Mahindra ने Mothers Day पर दिया ये शानदार गिफ्ट
Mothers Day: मदर्स डे पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा को शानदार तोहफा दिया है. तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की रहने वाली 85 साल की इडली अम्मा अपने इलाके में काम करने वाले मजदूरों और अन्य को सिर्फ एक रुपये में इडली खिलाती हैं. इडली अम्मा का असल नाम एम. कमलाथल है. वह लगभग तीन साल से ये काम कर रही हैं.
नई दिल्लीः Mothers Day: मदर्स डे पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा को शानदार तोहफा दिया है. तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की रहने वाली 85 साल की इडली अम्मा अपने इलाके में काम करने वाले मजदूरों और अन्य को सिर्फ एक रुपये में इडली खिलाती हैं. इडली अम्मा का असल नाम एम. कमलाथल है. वह लगभग तीन साल से ये काम कर रही हैं.
दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मदर्स डे पर इडली अम्मा को घर गिफ्ट किया है. इसे देते हुए उन्होंने खुशी भी जताई है.
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर साझा की जानकारी
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, 'मदर्स डे पर इडली अम्मा को तोहफे में देने के लिए घर का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए हमारी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद. इडली अम्मा एक मां के गुणों, पोषण, देखभाल और निस्वार्थ भाव का मूर्त रूप हैं. उन्हें और उनके काम को मदद देने में सक्षम होना हमारा सौभाग्य है. आप सभी को मदर्स डे की बधाई.'
इडली अम्मा ने जताई थी घर की ख्वाहिश
बता दें कि इडली अम्मा का वीडियो आनंद महिंद्रा ने पहले भी शेयर किया था. तब उन्होंने इडली अम्मा को गैस स्टोव देने की बात कही थी. जब महिंद्रा की टीम से इडली अम्मा की मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने घर की ख्वाहिश प्रकट की थी.
इसे लेकर महिंद्रा की टीम ने काम किया. पहले घर बनाने के लिए जमीन की रजिस्ट्री हुई. फिर महिंद्रा लाइफस्पेसेज ने घर का काम पूरा करवाया.
मदर्स डे पर पूरी की घर की इच्छा
आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा के घर की इच्छा को आज मदर्स डे पर पूरा कर दिया और उनकी टीम ने इ़डली अम्मा का गृह प्रवेश कराया. इडली अम्मा को मिले इस घर में एक स्पेशल किचन भी है.
यह भी पढ़िएः काशी विश्वनाथ धाम ने बनाया रिकॉर्ड, सिर्फ अप्रैल माह में मिले इतने करोड़ का डोनेशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.