INLD नेता दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ED का छापा, मेड इन जर्मनी हथियारों के साथ मिले 5 करोड़ के करारे नोट
हरियाणा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई की खबर आई है. ईडी ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है. मिली जानकारी के मिताबिक पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के पास से बड़ी मात्रा में नोट मिले हैं.
नई दिल्ली: हरियाणा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई की खबर आई है. ईडी ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है. मिली जानकारी के मिताबिक पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के पास से बड़ी मात्रा में नोट मिले हैं. इसके अलावा अवैध विदेशी हथियरों का जखीरा और पांच किलो सोना मिला है. दिलबाग सिंह के ठिकाने पर मिले नोटों की गिनती चल रही है.
विदेशी हथियारों के साथ मिला कैश...
(ED) की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा गया है. इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद बड़ी संख्या में कैश, सोना, विदेशी हथियार के साथ लगभग 100 बोतलें शराब की बोतलें भी बरामद की गई है. बता दें कि छापे के दौरान जो हथियार मिले हैं, वो मेड इन जर्मनी के हैं. इसके अलावा 300 जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है. पिछले 24 घंटे से दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. बता दें कि अवैध माइनिंग के मामलों में कोर्ट के आदेश के बाद ईडी का यह बड़ा एक्शन है. मिली जानकारी के मुताबिक दिलबाग सिंह के करीबी भी ईडी की रडार पर हैं.
कई ठिकानों पर छापेमारी...
ईडी की टीम ने दिलबाग सिंह के तमाम ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. हरियाणा के यमुनानगर के साथ-साथ सोनीपत, करनाल, मोहाली, चंडीगढ़ और फरीदाबाद में टीम छापेमारी कर रही है. बता दें कि करनाल में भाजपा नेता मनोज वधवा के घर ईडी ने छापेमारी की है, तो वहीं कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार, और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी ईडी की टीम पहुंची है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.