नई दिल्ली: 70 साल पुराने विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने एक झटके में खत्म कर दिया. अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर के रास्ते में आने वाले सारे अवरोध खत्म हो चुके हैं. बस देश को इंतजार है श्रीराम के उस भव्य मंदिर का. जिसकी कल्पना लोग कई दशकों से कर रहे हैं. पिछले 3 दशकों से आप और हम राममंदिर के मॉडल को देखते आ रहे हैं. और अब जब ये मॉडल उस जगह पर मंदिर का रुप ले लेगा. जिस जगह पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था.


अयोध्या में कैसा होगा राम मंदिर?


  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    मंदिर की लंबाई 268 फीट

  • मंदिर की चौड़ाई 140 फीट 

  • मंदिर की ऊंचाई 128 फीट

  • श्रीराम मंदिर 2 मंज़िला भवन होगा

  • रामकथा कुंज 45 एकड़ में बनेगा

  • पहली मंजिल में 106 स्तंभ 

  • दूसरी मंजिल में 106 स्तंभ 

  • राम मंदिर में सिंह द्वार होगा

  • राम मंदिर में मंडप नृत्य मंडप

  • राम मंदिर में मंडप रंग मंडप  

  • राम मंदिर में कोली रंग मंडप  

  • गर्भ गृह के चारों ओर परिक्रमा मार्ग 

  • परिक्रमा मार्ग की चौड़ाई 10 फीट होगी

  • प्रथम तल- राम दरबार


अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर की लंबाई 268 फीट होगी. इस मंदिर की चौड़ाई 140 फीट होगी, जबकि इसकी उंचाई 128 फीट होगी. श्री राम मंदिर दो मंजिला भवन होगा. जिसकी पहली मंजिल पर 106 स्तंभ होंगे. जबकि दूसरी मंजिल पर भी 106 स्तंभ होंगे. मंदिर में तीन मंडप होंगे. सिंह मंडप, रंग मंडप और कोली मंडप. गर्भगृह के चारों तरफ एक परिक्रमा मार्ग बनाया जाएगा. जिसकी चौड़ाई 10 फीट होगी. इस मंदिर के निचने तल पर रामलला विराजमान होंगे. जबकि प्रथम तल पर राम दरबार यानि श्रीराम माता सीता लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित होगी.


अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण तक पहुंचने के लिए चार द्वारों का निर्माण किया जाएगा और ये चार दरवाजे चार दिशाओं से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाएंगे. इस नक्शे में राम मंदिर तक पहुंचने वाले चारों रास्तों को भी दिखाया गया है.


पहला दरवाजा
राजा दशरथ के महल की तरफ


दूसरा दरवाजा
गोकुल भवन की तरफ


तीसरा दरवाजा
टेढ़ी बाजार की तरफ


चौथा दरवाजा
क्षीरेश्वर नाथ मंदिर की तरफ


राम मंदिर के गर्भगह के चारों ओर एक परिक्रमा पथ बनाया जाएगा. जिस पर राम भक्त परिक्रमा करेंगे. ये परिक्रमा मार्ग करीब 10 फीट चौड़ा होगा.  राम मंदिर के अलावा इस पूरे परिसर में वेदों के अध्ययन के लिए एक वैदिक पाठशाला भी बनाई जाएगी.


इसे भी पढ़ें: अयोध्या में आतंकी हमले की साजिश 'DECODE'!


इसके अलावा इस परिसर में एक गौशाला और धर्मशाला भी होगी. राम मंदिर परिसर में 45 एकड़ में  रामकथा कुंज बनेगा. जहां पर रामकथा का प्रवचन होगा इसके अलावा 125 मूर्तियों के जरिए भगवान राम के जीवन काल को दर्शाया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का पूरा फैसला