MP: पत्नी ने चिकन बनाने से किया मना तो पति ने डंडे से पीटकर मार डाला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद पता चला कि कमलेश ने अपनी पत्नी को चिकन बनाने के लिए कहा था, लेकिन जब उसने मना किया तो वह नाराज हो गया

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2021, 07:27 PM IST
 MP: पत्नी ने चिकन बनाने से किया मना तो पति ने डंडे से पीटकर मार डाला

भोपालः  मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में चिकन पकाने से मना करने पर एक व्यक्ति ने पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी . पुलिस ने इसकी जानकारी दी .अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश वैश्य ने बुधवार को बताया कि 23 अगस्त की रात को पपौंध थाना क्षेत्र के सिमरिया टोला गांव में कमलेश कोल नामक आरोपी की पत्नी रामबाई कोल (32) के साथ चिकन पकाने को लेकर बहस हुई और इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी को डंडे से मारा.

डंडे से की पिटाई
उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले बताया गया कि एक हादसे में घायल होने के बाद महिला की मौत हुयी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसके बाद की जांच में पता चला कि रामबाई की मौत सिर के बल गिरने से हुई है.
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद पता चला कि कमलेश ने अपनी पत्नी को चिकन बनाने के लिए कहा था, लेकिन जब उसने मना किया तो वह नाराज हो गया और उसके साथ मारपीट की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जाएगी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़