नई दिल्ली: कोरोना को लेकर दुनियाभर के लोगों में खौफ का मंजर है, इसके साथ ही हिन्दुस्तान में भी लोगों में काफी डर का माहौल है. कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों की दुकानें खुल गई हैं. आपको हम हर अफवाहों की सच्चाई से रूबरू करवाते हैं.


कोरोना पर अफवाह Vs सच्चाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1).
अफवाह - बीमारी होने पर ठीक नहीं हो सकता है
सच्चाई - वैक्सीन नहीं बना लेकिन इलाज से ठीक हो रहे हैं


कोरोना पर अफ़वाह है कि कोरोना का कोई इलाज नहीं है, जबकि सच्चाई ये है कि कोरोना का इलाज हो सकता है.


2).
अफवाह - भारत में कोरोना की जांच नहीं हो सकती है
सच्चाई - जांच के लिए कई लैब, नए लैब खोले भी जा रहे हैं


कोरोना पर दूसरी अफवाह ये है कि हिन्दुस्तान में कोरोना की जांच नहीं हो सकती है, जबकि सच्चाई पूरी दुनिया जानती है कि जांच के लिए कई लैब हैं और नए लैब खोले भी जा रहे हैं


3).
अफवाह - नॉन-वेज खाने से फैलता है  
सच्चाई - अभी तक ऐसा कुछ भी ठोस प्रमाण नहीं मिला


कोरोना पर तीसरी अफवाह ये फैलाई जा रही है कि ये नॉन वेज खाने से फैलता है, जबकि सच्चाई ये है कि अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है.



4).
अफवाह - लहसुन खाने से कोरोना से बचा सकता है
सच्चाई - WHO के मुताबिक ये सच नहीं है


कोरोना पर चौथी अफवाह ये है कि लहसुन खाने से कोरोना ठीक हो सकता है, जबकि सच्चाई ये है कि अब तक ये बात साबित नहीं हुई है.


5).
अफवाह - कुछ खास भोजन खाने से कोरोना नहीं होता है
सच्चाई - अभी तक ऐसा कुछ भी ठोस प्रमाण नहीं मिला


कोरोना पर पांचवी अफवाह ये है कि कुछ खास भोजन खाने से लोग इस बीमारी का शिकार होने से बच जाएंगे, जबकि ऐसा अबतक कोई प्रमाण नहीं मिला है.


6).
अफवाह - अंडे खाने से कोरोना नहीं होता है
सच्चाई - अंडा खाने से कोरोना नहीं फैलता


कोरोना पर छठी अफवाह ये फैल रही है कि अंडे खाने से कोरोना फैलता है, जबकि सच ये है कि अंडा खाने से कोरोना नहीं फैलता है.


7).
अफवाह - चीन से आने वाले सामान से कोरोना हो जाएगा
सच्चाई - WHO के मुताबिक ये सच नहीं है


कोरोना पर सातवीं अफवाह ये फैल रही है कि चीन से आने वाले सामान से कोरोना फैलता है, जबकि WHO के मुताबिक ये बात सच नहीं है.


8).
अफवाह - पालतू जानवरों से फैलता है कोरोना
सच्चाई - जानवरों से कोरोना फैलने की पुष्टि नहीं


कोरोना पर आठवीं अफवाह ये फैल रही है कि पालतू जानवरों से कोरोना फैलता है, जबकि जानवरों से कोरोना फैलने की पुष्टि नहीं हुई है.


इसे भी पढ़ें: हिन्दुस्तान के इन-इन हिस्सों में पहुंचा कोरोना! कहीं आपका शहर तो नहीं शामिल


9).
अफवाह - जानकारी के लिए कोई कॉल सेंटर नहीं
सच्चाई - सरकार ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर


कोरोना पर नौंवी अफवाह ये फैल रही है कि जानकारी के लिए कोई कॉल सेंटर नहीं है. जबकि सच ये है कि सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और आप 011-23978046 पर कोरोना की हर जानकारी ले सकते हैं.


इसे भी पढ़ें: अगर कोरोना से जान बचानी है, तो जरूर पढ़ें ये खास रिपोर्ट



इसे भी पढ़ें: सावधान! कहीं कोरोना आप तक ना पहुंच जाए, पढ़ें 10 बड़े UPDATE