सावधान! कहीं कोरोना आप तक ना पहुंच जाए, पढ़ें 10 बड़े UPDATE

पूरी दुनिया में सबसे बड़े विलेन के तौर पर खतरनाक वायरस कोरोना का तांडव जारी है. कोरोना वायरस की हिन्दुस्तान में भी एंट्री हो गई है. इस बीच आपको इस कहर से जुड़े 10 बड़े अपडेट से रूबरू करवाते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 3, 2020, 06:07 PM IST
    1. कोरोना के कहर से दुनियाभर में हड़कंप
    2. कहीं कोरोना आप तक ना पहुंच जाए
    3. कोरोना ने हिंदुस्तान में भी दे दी दस्तक
    4. वायरस से जुड़े 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए
सावधान! कहीं कोरोना आप तक ना पहुंच जाए, पढ़ें 10 बड़े UPDATE

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में दहशत फैलाने के बाद कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान में भी दस्तक दे दी थी और अब कोरोना का मामला दिल्ली एनसीआर में भी पहुंच चुका है. भारत में कोरोना वायरस के ख़तरे से जुड़े 10 बड़े UPDATE आपको बताते हैं.

1. भारत में कोरोना वायरस से जुड़े 8 मरीज़ पॉजिटिव पाए गए हैं, 1 मरीज इटली से दिल्ली लौटा है, जबकि दूसरा मरीज़ दुबई से तेलंगाना लौटा है, बाकी 6 यूपी से हैं.

2. कोरोना के ख़तरे की वजह से नोएडा का बिलाबॉन्ग स्कूल, शिव नाडर स्कूल और श्रीराम मिलेनियम स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

3. नोएडा के बाद आगरा में भी कोरोना वायरस की दहशत है, 13 मरीज़ ऐसे मिले हैं, जो कोरोना वायरस से पीड़ित हो सकते हैं.

4. जयपुर में भी इटली का एक पर्यटक कोरोना वायरस से बीमार है, इसकी पुष्टि खुद राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने की है.

5. वहीं कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, कि वो खुद इससे निपटने की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं, सभी राज्य और मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं.

6. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना वायरस पर मीटिंग कर रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद हैं,

7. कोरोना के ख़तरे को देखते हुए नोएडा की 1 हज़ार कंपनियों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस दिया है और 13 देशों से लौटने वाले कर्मचारियों की जांच कराने के लिए कहा गया है.

8. लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम 12 देशों से आए यात्रियों की चेकिंग कर रही है, लखनऊ में कई आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं.

9. कोरोना वायरस के चलते 18 दवाओं, एपीआई और फार्मूलेशन के निर्यात पर रोक लगाई गई है. बाजार में दवाओं की किल्लत न हो और कीमतें न बढ़ें इसलिए सरकार ने रोक लगाई है.

10. सरकार ने चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हांगकांग, मकाउ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, ताइवान और सिंगापुर से आने वाले सैलानियों को भी भारत आने पर स्क्रीनिंग कराने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें: हिन्दुस्तान के इन-इन हिस्सों में पहुंचा कोरोना! कहीं आपका शहर तो नहीं शामिल

दुनिया का आज सबसे बड़ा विलेन बन चुका कोरोना वायरस अब धीरे धीरे भारत में भी अपने पैर पसारता जा रहा है. कोरोना को लेकर खौफ भले ही बढ़ रहा हो, लेकिन ये भी सच है कि कोरोना से लड़ने की भारत की पूरी तैयारी हैं. ऐसे में जरूरत डरने की नहीं, सावधानी बरतने की है.

इसे भी पढ़ें: अगर कोरोना से जान बचानी है, तो जरूर पढ़ें ये खास रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें: Corona Virus से 'बचना' है तो शाकाहारी बनिए

ट्रेंडिंग न्यूज़