नई दिल्ली. ये इमरानी शब्दावली में मास्टरस्ट्रोक है इमरान खान का. वे इस ऐलान के बाद इस ख़याल से खुश हो रहे होंगे कि उनके देश की जनता हैरान रह जायेगी ये देख कर कि दस खरब रुपये के हथियारों से पाकिस्तान अब हिन्दुस्तान पर रौब ग़ालिब कर लेगा. और उसके बाद देश की भूखी और नंगी जनता दुबारा से इमरान खान को वोट दे कर वजीरे आजम बना देगी. इमरान खान का नया नाम आज के बाद से मुंगेरीलाल भी है.
पाकिस्तान में कोरोना का हाल
पाकिस्तान में कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा और वहां संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दुनिया के कोरोना संक्रमित देशों की सूची में पन्द्रहवें पायदान पर पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख बत्तीस हज़ार के आसपास हो चुकी है.
कोरोना के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं
पाकिस्तान में कोरोना ने जो कोहराम मचाया हुआ उसकी स्थिति दयनीय है. सवा लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए इमरान खान सरकार के पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं. हालत ये है कि स्वास्थ्यकर्मी बिना पीपीई किट के रोगियों का इलाज करने को विवश हैं. ऐसी हालत में भी इमरानी सरकार रक्षा बजट के लिए 1.29 ट्रिलियन रुपये का आवंटन कर रही है.
कहां से आने वाले हैं पैसे?
सवाल ये है कि भूखों के देश में हथियारों का जश्न कैसे? कहां से आने वाले हैं इतने पैसे? 1.29 ट्रिलियन रुपयों का अर्थ होता है सवा दस खरब रुपये. यह कोई साधारण बात नहीं है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के नागरिकों के खाते में सीधे कैश डाले गए हैं और उसके साथ ही इमरान खान ने ये भी कहा था कि हम भारत के भूखे लोगों की भी मदद कर सकते हैं.
ये बड़ी डील लगती है दो दुश्मनों के बीच
सीधी सी बात है ये एक बहुत बड़ी डील हुई है पाकिस्तान की चीन के साथ. चीन देगा पाकिस्तान को पैसे और बदले में उसने उसे खरीद लिया है भारत के खिलाफ. अब पाकिस्तान में चीन अपने एयरबेस बना सकता है और पाकिस्तान की सरजमीं से भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर सकता है और सबसे बढ़ कर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हमला कर देने की हद तक भड़का सकता है. पाकिस्तानी मोर्चे पर अब भारत सरकार को बहुत सावधान होने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें. कौन है यह प्यारा सा बाल कलाकार जो बना है प्रह्लाद