नई दिल्लीः Independence Day 2022: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सिक्किम की राजधानी गंगटोक में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करके की गई. इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
देशभक्ति गीत गाए गए
एमजी रोड, गंगटोक में आयोजित हुए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, स्थानीय लोगों के साथ-साथ भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने भी शिरकत की. इस दौरान 'ओ देश मेरे तेरी शान पे सदके', 'ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू' जैसे देशभक्ति गीत गाए गए. इस दौरान बैंड और मसकबीन पर 'संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं' देशभक्ति गीत की धुन बजाई गई.
कार्यक्रम के दौरान लोगों काफी उत्साह देखे को मिल रहा था. वे तिरंगा लहराते हुए 'भारत माता की जय' समेत अन्य देशभक्ति नारे लगा रहे थे.
ITBP की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम
इस दौरान आईटीबीपी के एक अधिकारी ने कहा कि आज हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं. आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा समेत अन्य कार्यक्रम आईटीबीपी की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें डिबेट कंपटीशन, बाइक रैली, विभिन्न चोटियों पर तिरंगा फहराने की योजना, मैराथन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
हर घर तिरंगा रैली निकाली गई
इसके बाद एमजी रोड से हर घर तिरंगा रैली आयोजित की गई. तिरंगा रैली में जवान, स्कूली बच्चे और लोग तिरंगे के साथ शामिल हुए. इस दौरान उनका जोश देखते ही बन रहा था.
यह भी पढ़िएः कौन है बिट्टा कराटे, जिनकी पत्नी को जम्मू कश्मीर में नौकरी से किया गया बर्खास्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.