वायु सेना को मिला 500 किलो का जीपी बम, पलभर में तबाह कर देगा पाक का कोई भी एयरपोर्ट

भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा हो गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) ने भारतीय वायु सेना को 500 किलोग्राम का जीपी (General Purpose Bomb) बम सौंपा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 3, 2022, 06:28 PM IST
  • 48 बम की खेप भारतीय वायुसेना को मिली
  • जगुआर से गिराया जा सकता है जीपी बम
वायु सेना को मिला 500 किलो का जीपी बम, पलभर में तबाह कर देगा पाक का कोई भी एयरपोर्ट

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा हो गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) ने भारतीय वायु सेना को 500 किलोग्राम का जीपी (General Purpose Bomb) बम सौंपा है, जो स्वदेश निर्मित अब तक का सबसे बड़ा जीपी बम है. 

48 बम की खेप वायुसेना को भेजी गई
आयुध निर्माण इकाई के महाप्रबंधक एस के सिन्हा ने रविवार को बताया, ‘देश में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा ‘500 किलोग्राम जीपी बम’ भारतीय वायु सेना को सौंप दिया गया है. हमने 48 बम की पहली खेप शुक्रवार को भारतीय वायु सेना को भेजी है.’ 

उन्होंने कहा कि विभिन्न रक्षा संस्थानों के विशेषज्ञ बम की अत्याधुनिक तकनीक विकसित करने में शामिल थे. सिन्हा ने बताया कि यह बम भारतीय वायु सेना की ताकत को और बढ़ाएगा.

200 मीटर के दायरे में सब कुछ हो जाएगा तबाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीपी बम जिस जगह पर गिरेगा वहां के 200 मीटर के दायरे में सब कुछ नष्ट हो जाएगा. 1.9 मीटर लंबे इन बमों में बारूद के साथ 21 हजार छर्रे भरे हैं. इसकी चपेट में आने वाली 12 एमएम मोटी स्टील की चादर तक छलनी हो जाएगी.

जगुआर से गिराया जा सकता है जीपी बम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीपी बम इतने विध्वंसक हैं कि ऐसा एक बम पाकिस्तान के किसी भी एयरपोर्ट को पलभर में तबाह कर सकता है. इस बम को जगुआर और सुखोई SU-30 MKI से गिराया जा सकता है. एक बम में 15 मिमी के 10,300 गोले स्टील के रहेंगे. विस्फोट के बाद हर गोला 50 मीटर तक टारगेट करेगा. 

भारतीय सेना के पास बड़े साइज के बम रहे हैं, लेकिन अब तक ये विदेश से मंगाए जाते रहे हैं. लेकिन, इस बम का डिजाइन और निर्माण भारत में हुआ है.

यह भी पढ़िएः ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में तोड़फोड़, महाप्रसाद के 40 चूल्हे किए गए क्षतिग्रस्त

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़