INDIA का संयोजक नहीं बनाए जाने से क्या नाराज हैं नीतीश कुमार ? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला

INDIA : विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमला बोला है. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि इंडिया का संयोजक न बनाए जाने से नीतीश कुमार नाराज हैं.

Written by - Vineet Sharan | Last Updated : Jul 19, 2023, 10:47 AM IST
  • कांग्रेस नेता आनंद माधव ने कहा कि राजनीति कयासों से नहीं चलती है
  • बोले, नीतीश कुमार और लालू यादव विपक्षी एकता के मजबूत स्तंभ हैं
INDIA का संयोजक नहीं बनाए जाने से क्या नाराज हैं नीतीश कुमार ? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन पर भाजपा नेता हमलावर हैं. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी बिहार के सीएम और विपक्षी एकता के बड़े चेहरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इंडिया का संयोजक न बनाए जाने से सीएम नीतीश नाराज हैं. इसलिए वह इंडिया की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं हुए हैं. 

बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार , लालू यादव  बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में क्यों शामिल नहीं हुए ? क्या नीतीश कुमार इंडिया का कन्वेनर नहीं बनाए जाने से नाराज हो गए . नीतीश कुमार को दूसरी बैठक में उतना महत्व क्यों नहीं मिल पाया . 

उन्होंने कहा कि सोनिया के आने से नीतीश की मेहनत को कांग्रेस अपने खाते में लेकर नीतीश कुमार को मैसेज देने में सफल हुई कि कांग्रेस ही देश में मोदी का विकल्प है. राहुल ने साफ कर दिया कि लड़ाई अब सोनिया वर्सेस मोदी होगा.

कांग्रेस का जवाब
कांग्रेस नेता आनंद माधव ने कहा कि राजनीति कयासों से नहीं चलती है , नीतीश कुमार और लालू यादव विपक्षी एकता के मजबूत स्तंभ हैं. दोनों दिन बैठक में शामिल हुए. चूंकि फ्लाइट का टाइम हो गया था इसीलिए उनका बेंगलुरु छोड़ना उस समय जरूरी था. बिहार में भी कुछ काम आवश्यक रहे होंगे. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जब पटना में बैठक हुई थी और अरविंद केजरीवाल पहले चले गए थे तब भी ऐसे कयास लगाए जा रहे थे. 

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी जासूस रखता है क्या. सीएम नीतीश कुमार ने जिस मुहिम की शुरुआत कि वह मुहिम आज अंजाम की ओर बढ़ रहा है. भाजपा तो पहले कह रही थी कि चाय नाश्ता हो रहा है कोई नोटिस नहीं ले रहा है अब पता चल रहा है न. वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक की सफलता इस बात की गारंटी है कि भाजपा मुक्त भारत 2024 में होकर रहेगा. जो india बना है वो 2024 में जीतेगा.

ये भी पढ़ेंः SDM ज्योति मौर्य के जेठानी ने पति पर लगाए कई संगीन आरोप, परिवार की बढ़ सकती है मुश्किल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़