लद्दाख: भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध में कल एक मोड़ आया. लद्दाख सीमा पर पकड़े गए चीनी सैनिक को भारत ने बड़ा दिल दिखाते हुए छोड़ दिया. सैन्य अधिकारियों ने पहले उससे आवश्यक बातचीत की और उसके भारतीय सीमा में दाखिल होने का कारण पूछा. इसके बाद मंगलवार देर रात उसे उसके देश वापस भेज दिया गया. चीन के चल रहे तनाव और गतिरोध के बीच भारतीय सेना का ये कदम सराहनीय और भारत की महानता को दर्शाता है. दुश्मन देश के सैनिक के साथ मानवीय और आत्मीय व्यवहार केवल भारत ही कर सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देर रात छोड़ा गया चीनी सैनिक


उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार एक चीनी सैनिक LAC पर भटकता हुआ पहुंच गया था, जिसे भारतीय सेना ने पकड़ लिया था. PLA सैनिक को पूर्वी लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में पकड़ा गया था. मंगलवार रात लद्दाख इलाके में पकड़े गए उस चीनी सैनिक को भारत ने चीन को वापस किया. मंगलवार देर रात को चुशूल मोलडो मीटिंग पॉइंट पर चीन को सौंपा गया. चीनी सैनिक का नाम वांग या लोंग था.


क्लिक करें- Madhyapradesh: शिवराज सिंह चौहान की इस मंत्री ने बयां की मदरसों की कड़वी हकीकत


19 अक्टूबर को पकड़ा गया था चीनी सैनिक


आपको बता दें कि इसी महीने 19 अक्टूबर यानी बीते सोमवार एक चीनी सैनिक LAC पर भटकता हुआ पहुंच गया था, जिसे भारतीय सेना ने पकड़ लिया था. वांग भटककर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पार कर भारतीय सीमा में घुस आया था. इस दौरान भारतीय सेना (Indian Army) ने चीनी सैनिक को ठंडे मौसम से बचाने के लिए मेडिकल मदद के साथ साथ खाना-पीना और गर्म कपड़े भी दिए थे.


क्लिक करें- Ram Mandir पर ISIS की धमकी: अब मत कहिएगा कि आतंक का मजहब नहीं होता


सरहद पर तनाव के बीच भारत ने दिखाया बड़ा दिल


गौरतलब है कि चीनी सेना से अपने लापता सैनिक को वापस देने का अनुरोध किया था. जिसके बाद भारतीय अधिकारियों ने प्रोटोकॉल के तहत सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बड़ा दिल दिखाते हुए वांग को चीन को वापस सौंप दिया. आपको बता दें कि मई महीने के पहले हफ्ते से ही भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने हैं. दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234