दिल्ली: कोरोना वायरस पर हो रही चर्चा सभी देशों को प्रमुखों ने पीएम मोदी की इस पहल का जोरदार स्वागय किया और उनकी पहल की जमकर तारीफ की. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने बांग्लादेश को नागरिकों को चीन से बचाने के लिये प्रधानमंत्री मोदी की भूरि भूरि प्रशंसा की. भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि पीएम मोदी को सबको साथ लाने के लिए धन्यवाद देता हूं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमरजेंसी फंड में भारत देगा एक करोड़ डॉलर


कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सार्क देशों को एकजुट करते हुए कोविड -19 के लिए इमर्जेंसी फंड बनाने का प्रस्ताव दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत इसके लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी एक करोड़ डॉलर की मदद देगा.


कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी सबको साथ लाए- भूटान



 


भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि पीएम मोदी को सबको साथ लाने के लिए धन्यवाद देता हूं. कोरोना वायरस (covid-19) से निपटने के लिए सबका साथ आना जरूरी है. वहीं, नेपाल के पीएम केपी ओली ने भी इस चर्चा के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. 


वायरस को फैलने से रोकना बड़ी चुनौती- श्रीलंका 



 


कोरोना पर सार्क देशों की चर्चा में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकना हमारी बड़ी चुनौती है. श्रीलंका वापस आने वाले लोगों को 14 दिनों की निगरानी में रखा जा रहा है.वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि हमें कोरोना वायरस से निपटने हेतु टेली-मेडिसिन के लिए एक सामान्य ढांचा तैयार करना चाहिए. सीमाओं के बंद होने से भोजन, दवाओं और बुनियादी वस्तुओं की उपलब्धता की समस्या हो जाएगी.


SAARC देशों में बजा भारत का डंका 


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर रविवार को सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि साथ लड़ने की जरूरत है और कोरोना वायरस को परास्त करने की जरूरत है. सभी देशों ने पीएम मोदी की इस पहल पर उनका शुक्रिया किया. 



ये भी पढ़ें- सार्क देशों से बोले पीएम मोदी, 'कोरोना पर हासिल करेंगे जीत'