दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर रविवार को सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि साथ लड़ने की जरूरत है और कोरोना वायरस को परास्त करने की जरूरत है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिये मोदी सरकार के द्वारा किये गये उपायों की पूरी दुनिया सराहना कर रही है.
सार्क देशों में 150 से कम केस आए सामने- पीएम मोदी
PM Narendra Modi at video conference of all SAARC member countries,over #COVID19: Our people-to-people ties are ancient and our societies are deeply interconnected. Therefore, we must all prepare together, act together and succeed together. https://t.co/ySaSrpoR9K
— ANI (@ANI) March 15, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सार्क देशों में 150 से कम केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चल रहा है. कोरोना को WHO ने महामारी घोषित किया है. कोरोना से चौकन्ना रहने की जरूरत है. भारत में जनवरी से स्क्रीनिंग की जा रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए 1400 भारतीयों को अलग-अलग देशों से लाया गया है.
कोरोना पर SAARC देशों के साथ पीएम मोदी की चर्चा जारी
Maldives President Ibrahim Mohamed Solih at video conference of all SAARC member countries,over #COVID19: The Maldives is fortunate to have received general assistance from India and I convey my Government's appreciation to Mr Modi and people of India. pic.twitter.com/vUSZaJmJUs
— ANI (@ANI) March 15, 2020
केंद्र सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महामारी से निपटने के लिये देश और वैश्विक स्तर पर अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों के नेताओं से चर्चा कर रहे हैं. जिसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोली, भूटान के प्रधानमंत्री, नेपाल के प्रधानमंत्री शामिल हैं.
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 108
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 108 हो गई है. भारत के साथ-साथ ये दूसरे देशों में भी तेजी से फैल रहा है. भारत के अंदर कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच विदेश में फंसे नागरिकों को भी निकाला जा रहा है. देश के 13 राज्यों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32 कन्फर्म मामले आए हैं. वहीं एहतियातन 21 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं. साथ ही भारत ने कई खेलों की गतिविधियां भी स्थगित कर दी हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कहर के बीच ईरान, इटली में फंसे 400 भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट