760 किलो दवाएं लेकर श्रीलंका पहुंचा INS घड़ियाल, भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म

INS घड़ियाल 760 किलो जीवन रक्षक दवाएं लेकर श्रीलंका पहुंचा. श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री चन्ना जयसुमन ने खेप प्राप्त की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 29, 2022, 09:20 PM IST
  • भारत ने श्रीलंका के साथ निभाया पड़ोसी धर्म
  • दवा लेकर श्रीलंका पहुंचा INS घड़ियाल
760 किलो दवाएं लेकर श्रीलंका पहुंचा INS घड़ियाल, भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म

नई दिल्लीः भारतीय नौसैन्य जहाज ‘घड़ियाल’ 760 किलोग्राम अहम जीवनरक्षक दवाएं देने के लिए शुक्रवार को कोलंबो पहुंचा. इस बात की जनकारी एक आधिकारिक बयान के जरिए दी गई है. यह दवा श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री चन्ना जयसुमन को सौंपी गई. बयान के मुताबिक दवा यूनिवर्सिटी ऑफ पेराडेनिया हॉस्पिटल को दी जाएगी जिससे कि मरीजों के लिए इसका इस्तेमाल हो सके.

इंडियन नेवी का बयान

कर्ज के बोझ से दबा श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. विदेशी मुद्रा के अभाव से पैदा हुए इस संकट का अर्थ है कि देश मुख्य खाद्य पदार्थ और ईंधन के आयात का भुगतान भी नहीं कर सकता है जिससे वहां इनकी भारी कमी हो गयी है. ऐसे हालात में वहां महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है.

भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘मौजूदा संकट के दौरान श्रीलंका को अहम चिकित्सीय सहायता मुहैया कराने के व्यापक उद्देश्य के साथ आईएनएस घड़ियाल मिशन सागर-नौ के तहत 29 अप्रैल को कोलंबो पहुंचा और उसने 760 किलोग्राम से अधिक 107 तरह की अहम जीवनरक्षक दवाएं दीं.’’

महिंद्रा राजपक्षे को पीएम पद से हटाने के लिए तैयार

बता दें कि श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट और जनता के भारी दवाब के कारण राष्ट्रपति गोटभाया राजपक्षे अपने भाई महिंद्रा राजपक्षे को पीएम पद से हटाने के लिए तैयार हो गए हैं. आर्थिक संकट के कारण आए दिन श्रीलंका में लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं. जनता की मांग है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों अपने पद से इस्तीफा दें.

श्रीलंका में खाने-पीने की चीजों की जबर्रदस्त किल्लत हो गई है. कर्ज में डूबने के कारण श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार भी लगभग खाली हो गया है.

ये भी पढ़ें- भरी सभा में भाषण देते हुए फफक-फफक कर रो पड़े असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्या है माजरा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़