क्या दिल्ली दंगे के पीछे है भीम आर्मी के चंद्रशेखर का हाथ?
देश की राजधानी दिल्ली में आग भड़काने वाले दंगाईयों के आकाओं का चेहरा बारी-बारी करके सामने आ रहा है. इसी कड़ी में खबर है कि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद की भी मुसीबत बढ़ सकती है.
नई दिल्ली: AAP नेता ताहिर हुसैन के घर में दंगे के सामान अचानक नहीं आए. बीजेपी आरोप यहां तक लगा रही है कि इसके लिए दो महीने से पूरी प्लानिंग की जा रही थी. खुफिया सूत्रों से ये पता चला है कि भीम आर्मी का नेता चंद्रशेखर ने भी लोगों को घूम-घूमकर भड़काया. चंद्रशेखर अब जांच एजेंसियों के रडार पर है.
क्या दिल्ली दंगों का है भीम आर्मी से कनेक्शन?
दिल्ली दंगे की शुरुआत में भीड़ को उकसाने में भीम आर्मी पर भी पुलिस का शक गहरा रहा है. करदमपुरी इलाके से शुरू हुई हिंसा में भीम आर्मी से जुड़े लोग शामिल थे. ऐसा पुलिस को अभी तक की अपनी तफ्तीश में पता चला है. स्पेशल सेल हिंसा वाले दो दिन मौजूद दर्जनों मोबाईल फोन कॉल की डीटेल्स खंगाल रही है.
दिल्ली पुलिस को भीम आर्मी पर गहरा शक
जिस हिसाब से जांच आगे बढ़ रही है उससे यही लगता है कि भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. लेकिन क्या दिल्ली में दंगे के पीछे सिर्फ एक शख्स ही शामिल है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को कटघरे में खड़ा किया है.
ताहिर पर बीजेपी के गंभीर आरोप
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पूछा है कि "ताहिर जो आम आदमी पार्टी का पार्षद है, उनके घर पर पूरा अस्लहा मिला है, पूरे दंगे की तैयारी मिली है. उस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुप हैं."
कांग्रेस पर बीजेपी का बड़ा हमला
बीजेपी ने कांग्रेस को भी दंगे के पीछे नफरत फैलाने वाला बताया है. बीजेपी का सीधा आरोप है कि दंगे की प्लानिंग 2 महीने से बनाई जा रही थी. शाहीन बाग से ही दंगे की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी. बीजेपी ने बाकायदा सोनिया गांधी पर भी भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि "दो महीने से लोगों को उकसाया जा रहा है. 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में सोनिया जी ने कहा ये आर पार की लड़ाई है. फैसला लेना पड़ेगा इस पार या उस पार सोनिया जी खुद कह रही है."
इसे भी पढ़ें: क्या अपने पति राजीव गांधी की तरह सोनिया हैं दिल्ली को दहलाने की वजह?
अब इन आरोपों का सच क्या है. ये शायद ही जनता कभी जान पाएगी. लेकिन, ये जरूर है कि नागरिकता संशोधन कानून पर नेताओं की भड़काऊ बयानबाजी ने भी आग में घी डालने का काम किया है और आज दिल्ली में दंगे के भयानक नतीजे सबके सामने हैं. लेकिन अगर खुफिया सूत्रों को मिली जानकारी अगर पुख्ता हो जाती है तो निश्चित तौर पर चंद्रशेखर की राजनीतिक दुकान पर ताला जड़ जाएगा.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान दिखा ही देता है 'औकात', इमरान के मंत्री ने दिल्ली दंगे पर की 'फसादी बात'
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के लिए "भस्मासुर" बन गए हैं संजय सिंह? 'दंगा फैक्ट्री' के सरदार पर अलग सुर