जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए थे, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 2, 2021, 10:00 AM IST
  • 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
  • जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपुरा के हाजिन गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी.आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.

घायल जवान की इलाज के दौरान मौत
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए थे, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसा माना जा रहा है कि घटनास्थाल पर तीन से चार आतंकवादी मौजूद हैं. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के लाजीबल के पास पुलिस की टीम पर गुरुवार की रात करीब 8:50 बजे आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक सिपाही घायल हो गया. वहीं सुरक्षाकर्मियों द्वारा इलाके को घेर लिया गया और आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया.

वहीं, 30 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चिम्मर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. 

जम्मू में एयरबेस पर हमले के बाद तलाशी तेज
बता दें कि हाल ही में जम्मू एयरबेस पर हुए आतंकी ड्रोन हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं. आतंकियों की तलाश की जा रही है. दरअसल, ड्रोन के जरिए आतंकी हमले का ये पहला मामला सामने आया था. इसके बाद से लगातार भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर ड्रोन देखे जा रहे हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़