इंदौर: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर वह गोमांस खाना उचित मानते हैं, तो उन्हें अपना नाम बदलकर 'दिग्विजय खान' रख लेना चाहिए. गोमांस के बारे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के कथित विचारों को लेकर दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी.
'राजनीति से रिटायर होने वाले हैं दिग्विजय'
उन्होंने इंदौर में रविवार रात संवाददाताओं से कहा, "सिंह कुछ भी कह सकते हैं, क्योंकि वह अब राजनीति से सेवानिवृत्त होने वाले हैं." भाजपा महासचिव ने कहा, "यदि सिंह गोमांस खाना उचित मानते हैं, तो उन्हें अपना नाम बदलकर दिग्विजय खान रख लेना चाहिए."
दिग्विजय ने गोमांस खाने को लेकर दिया था बयान
सिंह ने शनिवार को भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान में कहा था, "स्वयं सावरकर ने अपनी किताब में कहा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है. खुद सावरकर ने यह भी कहा है कि गोमांस खाने में कुछ भी खराबी नहीं है."
'गौहत्याएं हुईं तो दिग्विजय होंगे जिम्मेदार'
दिग्विजय के इस बयान का काफी विरोध भी हो रहा है. इससे पहले भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि दिग्विजय सिंह कसाइयों के नए वकील हैं, हिंदुओं के भेष में दिग्विजय सिंह कसाई हैं. उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में गौ हत्याएं हुईं तो उसके लिए दिग्विजय सिंह जिम्मेदार होंगे.
'बेरोजगारी-महंगाई पर चर्चा करना उचित होगा'
दिग्विजय सिंह अपने इस बयान के चलते अलग-थलग भी पड़ गए हैं. उनके भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने शनिवार को ट्वीट किया था कि गाय हमारी माता स्वरूप है. उसके भक्षण के बारे में सोचना भी पाप है. हम बेरोजगारी, महंगाई पर चिंता करें, चर्चा करें तो उचित होगा.
दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रहे हैं कि 40 से 50 साल की आयु वाली महिलाएं ही मोदी को पसंद करती हैं. मोबाइल का इस्तेमाल करने वाली लड़कियां मोदी से प्रभावित नहीं हैं.
यह भी पढ़िएः
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.