नई दिल्लीः Kanchanjungha Express Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर होने की जानकारी सामने आ रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 25 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है. बचाव कार्य जारी है.
दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं. स्थिति गंभीर है. हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई. तीन बोगियां बेपटरी हुई है. वहीं रेलवे बोर्ड की सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि इस दुर्घटना में अभी शुरुआत में मानवीय भूल की बात सामने आ रही है. प्रथम दृष्ट्या सिग्नल की अनदेखी का मामला लग रहा है. जांच के बाद हमें इस बारे में पता चलेगा कि कहां चूक हुई.
#WATCH | West Bengal | Wagon of Kanchenjunga Express train suspended in the air after a goods train rammed into it at Ruidhasa near Rangapani station under Siliguri subdivision in Darjeeling district today; rescue operation underway pic.twitter.com/rYnEfC3vic
— ANI (@ANI) June 17, 2024
दो डिब्बे पटरी से उतरने की जानकारी
भारतीय रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यात्री ट्रेन निर्धारित समय पर सिलीगुड़ी के जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलने के बाद रंगपानी और निजबारी स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई. कहा जा रहा है कि एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी है. टक्कर के चलते कंचनजंगा पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. वहीं कई यात्रियों के घायल होने की खबर है.
#WATCH | Goods train rams into Kanchenjunga Express train in Darjeeling district in West Bengal, several feared injured
Details awaited. pic.twitter.com/8rPyHxccN0
— ANI (@ANI) June 17, 2024
ममता बनर्जी ने हादसे पर दी प्रतिक्रिया
रेल हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकरी मिलने के बाद स्तब्ध हूं. हालांकि अभी और जानकारी का इंतजार है. कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव कार्य और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.