इस राज्य में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, समारोहों में सीमित संख्या में लोग होंगे शामिल

कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कहा कि नए साल के जश्न के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि नए साल का जश्न देर रात एक बजे तक ही चलना चाहिए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 26, 2022, 06:11 PM IST
  • बूस्टर डोज लें लोगः मंत्री
  • दो क्वारंटीन सेंटर बनाए गए
इस राज्य में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, समारोहों में सीमित संख्या में लोग होंगे शामिल

नई दिल्लीः कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कहा कि नए साल के जश्न के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि नए साल का जश्न देर रात एक बजे तक ही चलना चाहिए. 

बूस्टर डोज लें लोगः मंत्री
मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के संबंध में सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि लोगों को बूस्टर खुराक लेनी चाहिए. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की अपील की. 

मंत्री ने दिए ये निर्देश
सुधाकर ने कहा, ‘बंद जगहों, वातानुकूलित कमरों और जश्न वाली बाहरी जगह जहां भीड़-भाड़ हो, वहां पर मास्क अनिवार्य होगा. जिन स्थानों पर समारोह हो रहे हैं, वहां अनुमति से अधिक लोग नहीं होने चाहिए.’ सुधाकर राजस्व मंत्री आर अशोक की अध्यक्षता में एक बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे, जो राज्य आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष हैं. 

दो क्वारंटीन सेंटर बनाए गए
सुधाकर के अनुसार, बेंगलुरु और मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से दो प्रतिशत यात्रियों की बिना क्रम के जांच जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में बॉरिंग अस्पताल और मंगलुरु में वेनलॉक अस्पताल को दो पृथकवास केंद्र बनाया गया है, जहां जांच में कोविड​​-19 संक्रमित पाये गए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को रखा जाएगा. 

जेडीएस की यात्रा पर भी बोले मंत्री
मंत्री ने कहा कि चीन से राज्य लौटे एक यात्री के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. जद (एस) पार्टी के नेता एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली 'पंचरत्न यात्रा' के बारे में मंत्री ने कहा कि पैदल मार्च जारी रह सकता है, लेकिन उन्होंने दोहराया कि इसमें हिस्सा लेने वालों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोविड से संबंधित उचित व्यवहार का पालन करना चाहिए. 

मंत्री ने कहा कि उपायुक्त, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला निगरानी अधिकारी और विशेषज्ञ समिति के सदस्य राज्य के सभी जिलों में कोविड प्रबंधन की देखरेख करेंगे. 

'किसी भी स्थिति से निपटा जाएगा'
सुधाकर के अनुसार, दो साल से अधिक समय पहले कोविड-19 फैलने के बाद से आईसीयू बिस्तरों की संख्या, ऑक्सीजन आपूर्ति वाले बिस्तरों की संख्या, ऑक्सीजन क्षमता और मेडिकल एवं पैरामेडिकल कर्मियों सहित स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और कर्मचारियों की संख्या में काफी वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा कि यह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त होगा. 

यह भी पढ़िएः मदरसा बोर्ड में विवाद क्यों हुआ विवाद? मदरसों के कैलेंडर में शुक्रवार को अवकाश की मांग

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़