Karnataka Teacher and Student Romantic Photoshoot: हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हुई कुछ फोटोज ने लोगों का दिमाग हिलाकर रख दिया. कुछ लोगों ने कहा है कि कलयुग आ गया है और कुछ लोगों ने सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया कि वहां डाली जाने वाली Reels युवाओं को गलत काम कराने की हिम्मत देती हैं. हालांकि, यहां यह समझना जरूरी है कि ये वास्तविक दुनिया है, कोई इंस्टाग्राम या फेसबुक नहीं. दरअसल जो फोटो वायरल हो रही है वह एक प्रकार का फोटोशूट है, जिसमें एक लड़का और एक महिला एक दूसरे के बेहद क्लोज नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि वे एक स्टूडेंट और टीचर हैं, जो एजुकेशनल ट्रिप पर गए हुए होते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह महिला कर्नाटक के चिंतामणि तालुक के मुरुगमल्ला गांव में एक सरकारी हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका के रूप में पहचानी गई है. टूर के दौरान पुरुष छात्र के साथ अमर्यादित तरीके से देखे जाने के बाद उनपर जांच बैठ गई है. लीक हुई तस्वीरों में प्रधानाध्यापिका को हाई स्कूल के छात्र के साथ रोमांटिक पोज देते हुए दिखाया गया है. मामला सामने आने के बाद छात्र के माता-पिता ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


साड़ी पकड़ता है, किस करता है...
तस्वीरों में छात्र को कुर्ता और जींस पहने हुए, टीचर के साथ अलग-अलग तरीकों से रोमांटिक पोज देते हुए दिखाया गया है. वे एक दूसरे को किस करते हुए भी देखे जा सकते हैं. लड़के को साड़ी पकड़ते व खींचते हुए भी देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रधानाध्यापिका पर SSLC में पढ़ने वाले नाबालिग लड़के के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप है. महिला ने टूर के दौरान अपने मोबाइल फोन में लड़के के साथ फोटो क्लिक की थी.


छात्र के माता-पिता ने तुरंत स्कूल में प्रधानाध्यापिका को पकड़ा और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) के पास शिकायत दर्ज की. अभिभावक त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


शिक्षा क्षेत्र का माहौल खराब
दिलचस्प बात यह है कि यह घटना कोई अकेला मामला नहीं है. शिक्षकों द्वारा अनुचित व्यवहार के ऐसे ही उदाहरण पहले भी सामने आए हैं. 2022 में, कक्षा में भोजपुरी गाने पर नृत्य करते एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ, जिसकी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने आलोचना की. वीडियो में एक शिक्षिका को साड़ी पहने हुए 'पतली कमरिया मोरी' गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है, जिसके बैकग्राउंड में छात्र हाथ हिलाते और उछल-कूद कर रहे हैं, जिससे शिक्षा क्षेत्र में चल रहे गलत आचरण को लेकर सवाल उठने लगे.


दरअसल शिक्षा क्षेत्र में भी काफी हद तक ट्रेंड व फोन हावी हो गया है और पढ़ाई के लिए इंटरनेट पर देखे जाने वाले सारे काम क्लासों की चार चारदीवारी में हो रहा है. आप देखेंगे कि आजकल इंस्टाग्राम पर ऐसी वीडियो डाली जाती हैं, जिसमें छात्रों और टीचर के बीच गलत रिश्ते को खुले आम परोसा जाता है और ऐसा सब देखकर अन्य भी अशोभनीय कृत्य करने लगते हैं.


ये भी पढ़ें- Republic Day Parade: पंजाब, दिल्ली की झांकियों पर आमने-सामने AAP और BJP, क्या सच में लिया जा रहा बदला?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.