काशी के कोतवाल बाबा भैरव को पहली बार पहनाई गई पुलिस की वर्दी, इसलिए हुई पूजा

भक्तों का मानना है कि काल भैरव के कई रूप हैं और पुलिस वाले के रूप में अपने अवतार में, वह उन सभी को दंडित करेंगे जो गलत करते हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 10, 2022, 08:55 AM IST
  • जानिए क्यों हुई विशेष पूजा
  • पहली बार पहनाई गई यूनिफॉर्म
काशी के कोतवाल बाबा भैरव को पहली बार पहनाई गई पुलिस की वर्दी, इसलिए हुई पूजा

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहली बार काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव को पुलिस की वर्दी पहनाई गई. भगवान के सिर पर पुलिस टोपी, छाती पर एक ब्रॉच, बाएं हाथ में एक चांदी का डंडा और दाहिने हाथ में एक रजिस्टर, के साथ भगवान नए रूप में नजर आए.

भक्तों की उमड़ी भीड़
काल भैरव के इस नए रूप की खबर फैलते ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने कहा कि अगर बाबा रजिस्टर और कलम के साथ बैठे हैं, तो किसी की शिकायत अनसुनी नहीं होगी. वह महामारी संकट का भी ध्यान रखेंगे. बाबा काल भैरव मंदिर के महंत अनिल दुबे ने कहा कि पहली बार भगवान को पुलिस की वर्दी पहनाई गई है.

कोरोना के लिए हुई पूजा
उन्होंने कहा कि देशवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए विशेष पूजा की गई है. बाबा से सभी पर दया करने का अनुरोध किया गया है. प्रदेश और देश में सुख-समृद्धि होने कि प्रार्थना की गई है. लोग स्वस्थ रहें और किसी को भी किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ेंः IND vs SA: तीसरे टेस्ट से पहले बुमराह को याद आया वो खास दिन, साझा की याद

भक्तों का मानना है कि काल भैरव के कई रूप हैं और पुलिस वाले के रूप में अपने अवतार में, वह उन सभी को दंडित करेंगे जो गलत करते हैं. एक भक्त प्रेमकांत तिवारी ने कहा कि बाबा काल भैरव काशी के कोतवाल हैं और अब जब उन्होंने वर्दी भी पहन ली है, तो वह गलत काम करने वालों से सख्ती से निपटेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़