नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में दायर एक चार्जशीट में खालिस्तानी आतंक को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने कहा है कि स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों की कनाडा और जर्मनी में स्थित खालिस्तानी अलगाववादियों और पाकिस्तान में उनके आकाओं के साथ हुई बातचीत से पता चला है कि वे इस साल 26 जनवरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में आतंकी हमला करने की योजना बना रहे थे.
दो गिरफ्तारियों से खुले राज
दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी के पास से एक कटा हुआ शव बरामद किया था. और फिर इसी के संबंध में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इन दोनों के की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गा उर्फ याकूब और जहांगीरपुरी निवासी 56 वर्षीय नौशाद के रूप में हुई. पुलिसिया जांच के दौरान दोनों के पास से आठ मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड और दो वाई-फाई डोंगल मिले थे.
क्या कहती है चार्जशीट
चार्जशीट के मुताबिक- मोबाइल फोन और सिम कार्ड में से वीडियो, ऑडियो, चित्रों के रूप में अत्यधिक आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री थी. नौशाद चैट में कह रहा था कि लंबे समय से (हम) सिर्फ मैसेज कर रहे हैं और यह भारत में मुसलमानों के लिए बहुत अच्छा नहीं है. वहीं पाकिस्तानी हैंडलर सुहैल ने कहा कि उसने धन की व्यवस्था की है. उस रास्ते की तलाश कर रहे हैं कि इसे कैसे पाकिस्तान में बैठे (बुजुर्गन) वरिष्ठ लोगों तक पहुंचाया जा सकता है, जिन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की योजना बनाई थी. धन पहुंचाने के बाद नौशाद को नेपाल बुलाया जाएगा. वे 26 जनवरी के बाद आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं। पुलिस उन पर कड़ी नजर रखेगी.'
चार्जशीट में 6 दिसंबर, 2022 से 9 जनवरी, 2023 तक जगजीत, देवेंदर भंबीहा गिरोह और अर्श दल्ला के बीच हुई चैट के कुछ अंशों का भी विस्तार से वर्णन किया गया है.
ये भी पढ़ें- AIADMK को क्यों छोड़ना पड़ा BJP का साथ, 4 साल में ये 4 बड़े दल तोड़ चुके NDA से नाता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.