Farmers Rally: किसानों के मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी की तैयारी

किसान मार्च के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2021, 04:47 PM IST
  • किसानों के विरोध मार्च पर पुलिस अलर्ट
  • दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी की
Farmers Rally: किसानों के मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी की तैयारी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने किसानों के विरोध मार्च करने की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर सुरक्षा इंतजाम शनिवार को कड़े कर दिए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सात महीनों से किसानों ने डाला है डेरा

दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन शुरू करने के बाद से शनिवार को किसानों के प्रदर्शन को सात महीने पूरे हो जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी की दो और सीमाओं टीकरी और गाजीपुर में भी किसानों ने डेरा डाला हुआ है.

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केंद्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने और उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला एक नया कानून बनाने की मांग की है.

दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को चार घंटों के लिए येलो लाइन पर अपने तीन मुख्य स्टेशनों का बंद करने का फैसला किया है. डीएमआरसी ने शुक्रवार रात को ट्वीट किया, ‘दिल्ली पुलिस की सलाह पर सुरक्षा वजहों के मद्देनजर येलो लाइन पर तीन मेट्रो स्टेशन विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस और विधानसभा शनिवार को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक जनता के लिए बंद रहेंगे.’

‘खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस’

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे 40 किसान संघों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने एक बयान में कहा, ‘किसानों के प्रदर्शन के सात महीने पूरे होने और 1975 में भारत में आपातकाल लागू होने के 46 साल बाद ‘खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस’ शनिवार को पूरे भारत में मनाया जा रहा है.’

उसने बताया कि भारत में हजारों किसानों ने शनिवार को अलग-अलग राज्यों में राज भवनों तक रैलियां निकालने की योजना बनाई है. एकजुटता के तौर पर अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में भी ऐसी ही एक रैली निकालने की योजना है.

इसे भी पढ़ें- Rakesh Tikait ने सरकार को दी धमकी, कहा- 4 लाख ट्रैक्टर और 25 लाख लोग दिल्ली आने को तैयार

बयान में कहा गया है कि बीकेयू प्रमुख राकेश टिकैत के नेतृत्व में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर और सिसौली से हजारों किसान गाजीपुर गेट पहुंचे. गेहूं, गन्ना, आम, सेब, दाल, धान, ज्वार और अन्य फसलें उगाने वाले किसानों का प्रदर्शन देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी है.

इसे भी पढ़ें- Election 2022: BJP के शीर्ष नेताओं का मंथन, शाह ने बताई ये रणनीति

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़