जयपुर: लोकसभा स्पीकर और कोटा से सांसद ओम बिड़ला जेके लोन अस्पताल पहुंचे और अस्पताल की हालात का जायजा लिया.  इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों की असामयिक मौत चिंता का विषय होने के साथ-साथ दर्द का भी विषय है. अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों की कमी, जगह की कमी के कारण संक्रमण फैलने की बहुत आशंका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान सरकार पर साधा निशाना



 राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए ओम बिड़ला ने कहा कि यह बहस का विषय नहीं है कि किस साल कितने बच्चों की मृत्यु हुई. मेरा मानना है कि ऐसी चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जानी चाहिए कि एक साल में एक भी मौत न हो. सरकार को संवेदनशील होना चाहिए और ऐसे समय में जब 48 घंटे या एक महीने में इतनी मौतें हों तो तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.


सीएम गहलोत ने दिया था शर्मनाक बयान


कोटा में दस नवजात बच्‍चों की अचानक हुई मौत मामले पर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा असंवेदनशील बयान दिया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर अस्पताल में हर रोज 3-4 मौतें होती हैं. यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने इस दौरान दावा किया कि इस साल पिछले 6 सालों के मुकाबले सबसे कम मौतें हुई हैं. गहलोत ने कहा कि उनके पास आंकड़ें हैं कि बीते 6 सालों में इस साल सबसे कम जानें गई हैं. उन्होंने दावा किया कि इस साल केवल 900 मौतें हुई हैं. 



भाजपा विधायक जेके लोन अस्पताल को देंगे 50 लाख


नवजात बच्चों की मौत के मामले में शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने संभाग के विधायकों व पूर्व विधायकों के साथ अस्पताल का दौरा किया. मीडिया से बातचीत में पूनिया ने कहा कि बच्चों की मौतें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है. मैंने संभाग के हमारे विधायकों से बात की तो 5 विधायक मदन दिलावर, चंद्रकांता मेघवाल, संदीप शर्मा, कल्पना देवी और अशोक डोगरा 10-10 लाख रुपए इस अस्पताल को देने पर सहमत हो गए हैं. 


ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत बोले, 3-4 बच्चों की मौत रोज होती है, नई बात नहीं