रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)  की तबीयत एक बार फिर से खराब हो गई है. उनका इलाज कई दिनों से रांची के रिम्स अस्पताल (RIMS Hospital) में चल रहा है. चारा घोटाले (Fodder Scam) के दोषी लालू यादव रांची की ही जेल (Ranchi Jail) में अपनी सजा काट रहे हैं लेकिन जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी भी काम करना बंद कर सकती है किडनी- लालू के डॉक्टर


आपको बता दें कि सजायाफ्ता राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत में फिर से गिरावट आ गई है. रांची के रिम्स (RIMS) के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव की किडनी (Lalu Yadav's kidney) का क्रिएटिनिन लेबल लगातार बढ़ रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि लालू की किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है.


क्लिक करें-  Covid 19 Symptoms: अगर आंखों में है दिक्कत तो हो जाइए सावधान, हो सकता है कोरोना


उल्लेखनीय है कि लालू के इलाज में लगे डॉक्टर उमेश प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले कुछ दिनों तक स्थिति ऐसी ही रही तो लालू यादव को डायलिसिस कराने की जरूरत पड़ सकती है.


लगातार बिगड़ रही लालू यादव की तबीयत


गौरतलब है कि विगत कई महीनों से लालू यादव की तबीयत बिगड़ रही है. डॉक्टर के मुताबिक लालू यादव का ब्लड शुगर भी बढ़ा है इसलिए उन्हें अच्छे इलाज की जरूरत है. डॉक्टर उमेश यादव ने कहा कि अगर जरुरत पड़ती है तो लालू यादव के इलाज के लिए बाहर से भी डॉक्टर बुलाया जा सकता है. RIMS में एडमिट होते समय लालू की किडनी 53 प्रतिशत काम कर रही थी, लेकिन अब मात्र 25 प्रतिशत की किडनी काम कर रही है जो चिंताजनक है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234