Live Updates: अतीक अहमद की वैन बदली गई, भाई अशरफ को भी लाया जा रहा प्रयागराज

Atiq Ahmed Live Updates: बाहुबली अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज रवाना हो चुकी है. 1300 किलोमीटर की दूरी को पुलिस सड़क मार्ग से पूरा करेगी. अतीक अहमद ने भी पुलिस वैन से कहा कि उसकी हत्या हो सकती है. इस रिपोर्ट में आप अतीक से जुड़ा हर अपडेट हासिल कर सकते हैं.

Written by - Ayush Sinha | Last Updated : Mar 27, 2023, 02:35 PM IST
  • अतीक अहमद को लेकर UP पुलिस रवाना
  • 1300KM का सफर, 36 घंटे का रास्ता
Live Updates: अतीक अहमद की वैन बदली गई, भाई अशरफ को भी लाया जा रहा प्रयागराज
Live Blog

27 March, 2023

  • 14:34 PM

    अतीक अहमद को लेकर आ रही पुलिस का काफिला महोबा पहुंचा. अतीक के शाम तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है.

  • 13:48 PM

    नैनी जेल में तैयारियां शुरू हो गई हैं. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है.

  • 12:05 PM

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक अहमद की वैन बदली गई है. काफिला उरई पहुंच गया है.

  • 11:58 AM

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी बरेली से प्रयागराज लाया जा रहा है.

  • 11:12 AM

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अनहोनी की कोई बात नहीं है. हम कानून का पालन कर रहे हैं.

  • 10:42 AM

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवपुरी में अतीक अहमद को ला रही पुलिस के काफिले की वैन से टकराई गाय, मौत

  • 10:23 AM

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक की बहन और भांजी भी एक वाहन में साथ चल रहे हैं. अतीक की बहन ने कहा कि उसका एकनाउंटर ने हो जाए इसलिए साथ-साथ चल रहे हैं. 

  • 08:54 AM

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक अहमद को ला रहे पुलिस के काफिले ने मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रवेश कर लिया है.

  • 08:39 AM

    अतीक अहमद को 45 पुलिसकर्मियों की टीम प्रयागराज ला रही है. 6 गाड़ियों के जरिए अतीक को लाया जा रहा है

     

     

  • 07:46 AM

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक अहमद ने पुलिस वैन के अंदर से कहा- मुझे किसी का डर नहीं

  • 07:16 AM

    अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. कोटा से मध्य प्रदेश होते हुए अतीक अहमद को लाया जा रहा है. 

  • 21:46 PM

    माफिया अतीक अहमद कह रहा है मुझे कोर्ट पहुंचने से पहले मार देंगे. बीजेपी के सांसद कह चुके हैं गाड़ी पलटने में कोई खराबी नहीं है. उत्तर प्रदेश ही नहीं इस वक्त पूरे देश में चर्चा चल रही है क्या अतीक अहमद की गाड़ी भी पलट जाएगी.

  • 21:45 PM

    अतीक अहमद का काफिला राजस्थान में दाखिल हुआ. जेल से निकलने के बाद बोला अतीक- मेरी हत्या करना चाहते हैं.

  • 19:59 PM

    इस टीम में कौन-कौन शामिल, जानें सबकुछ

    - अभिषेक भारती सहित दो IPS और तीन DSP रैंक के अधिकारी शामिल हैं.
    - टीम में इसके अलावा 40 पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं.
    - 27 मार्च की रात तक अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जाएगा.
    - इसके बाद 28 मार्च को MP/MLA कोर्ट में पेशी होगी.
    - उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक की पेशी होगी.
    - कोर्ट के फैसले के बाद अतीक की कस्टडी मांगी जाएगी.
    - कस्टडी में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर गहन पूछताछ होगी.

  • 19:58 PM

    अतीक अहमद को गुजरात से उत्तर प्रदेश लाने के लिए एक बड़े ऑपरेशन की तरह तैयारियां की गई. पुलिस अधिकारिकों की पूरी फौज इसमें जुटी हुई थी. फिर तय हुआ कि अतीक अहमद को सड़क के रास्ते अहमदाबाद से प्रयागराज लाया जाएगाय. इसके लिए यूपी एसटीएफ की एक स्पेशल टीम बनाई गई. जिसमें IPS अभिषेक भारती के नेतृत्व में 45 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया.

  • 19:57 PM

    2 मामले एक 2007 का केस जिसकी 28 मार्च को प्रयागराज में सुनवाई है और दूसरा जो कि उमेश पाल हत्याकांड को लेकर जुड़ा हुआ है. दोनों में अतीक अहमद जो मुख्य आरोपी के तौर पर है.

  • 19:56 PM

    वारंट में साबरमती जेल के अधीक्षक को आदेश दिया गया है कि अतीक अहमद को किसी भी परिस्थिति में 28 मार्च को सुबह 11 बजे प्रयागराज MP/MLA कोर्ट में पेश किया जाए.

  • 19:56 PM

    अहमदाबाद से प्रयागराज की दूरी करीब 1300 KM की है. इसलिए सफर काफी लंबा होने वाला है. अतीक अहमद को प्रयागराज MP/MLA कोर्ट में 28 मार्च को पेश होना है. पेशी के लिए वारंट लेकर यूपी एसटीएफ की टीम साबरमती जेल पहुंची.

  • 19:56 PM

    करीब 22 घंटे के सफर के बाद सोमवार देर शाम तक अतीक अहमद को लेकर यूपी एसटीएफ का काफिला प्रयागराज पहुंच जाएगा. इस काफिले में दो ब्रज वाहन के अलावा तीन फोर व्हीलर और एक एंबुलेंस चलेगी.

  • 19:55 PM

    अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम पूरी तैयारी से अहमदाबाद पहुंची थी. अतीक अहमद के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ये सफर काफी लंबा होने वाला है.

  • 19:55 PM

    अतीक इस वक्त किस कदर ख़ौफ में है इसका अंदाजा उसके बयान से लगाया जा सकता है. उसने कहा है कि मेरी हत्या हो सकती है.

  • 19:54 PM

    जिस वैन में अतीक के लेकर जाया गया उसकी खिड़कियों को चारों तरफ से बंद कर दिया था ताकि वैन के अंदर कौन कहां बैठा है ये मालूम ना चल सके. जिसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक अहमद को लेकर यूपी एसटीएफ की टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई.

  • 19:54 PM

    अतीक के वैन में बैठने के बाद कुछ पुलिस वाले भी वैन के अंदर के सवार हुए, जिसके बाद वैन की गेट को बाहर से ताला लगा कर बंद कर दिया गया.

  • 19:26 PM

    अतीक लगातार मीडिया से ये कह रहा था कि यूपी पुलिस उसकी हत्या करना चाहती है. अतीक अहमद को करीब 5 बज कर 45 मिनट पर साबरमती जेल से बाहर निकाला गया। जिसके बाद प्रयागराज से लाए गए वैन में अतीक को बैठाया गया.

  • 19:26 PM

    साबरमती जेल में दिनभर की गहमा-गहमी के बाद आखिरकार अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई. रवानगी से पहले अतीक अहमद के चेहरे पर यूपी पुलिस का खौफ साफ तौर पर देखा जा सकता था.

ट्रेंडिंग न्यूज़