UP Budget 2023 Live: यूपी में 14 नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे, जानें बजट के बड़े ऐलान
यूपी का बजट आज राज्य की विधानसभा में पेश हो रहा है. इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं हुई हैं. यूपी में 17000 किसान पाठशाला बनाई जाएंगी. वहीं छात्रों को टैबलेट- स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़, पुलिस विभाग में आवासीय सुविधा के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. स्मार्ट स्कूलों के लिए 1000 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
यूपी का बजट आज राज्य की विधानसभा में पेश किया जाएगा. यह अब तक का यूपी का सबसे बड़ा बजट होगा.बजट में 8-10 फीसदी तक वृद्धि की संभावना है और इसके लगभग 7 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.
नवीनतम अद्यतन
अस्थायी पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा, ‘‘मैं सभी से सदन में व्यवस्था बनाए रखने की अपील करती हूं. निगम सदन की बैठक निर्धारित समय से आधे घंटे की देरी से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे आरंभ हुई, जिसमें महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं.
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के दूसरे बजट में 32 हजार 721 करोड़ की नई योजनाओं की घोषणा की है.
मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय व माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के लिए 50-50 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 300 करोड़ रुपये, संस्कृत विद्यालयों के लिए 100 करोड़ और छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
UP Budget 2023 Live
बुधवार को लखनऊ के विधान भवन में यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर।
UP Budget 2023 Live
यूपी के वित्त मंत्री खन्ना ने राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप के लिए 60 करोड़ रुपये परिव्यय की घोषणा की।
UP Budget 2023 Live
जेवर और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे निर्माणाधीन हैं और जल्द ही राज्य में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे चालू हो जाएंगे। राज्य सरकार ने जेवर हवाई अड्डे में रनवे की संख्या दो से बढ़ाकर पांच करने का फैसला किया है: सुरेश खन्ना, वित्त मंत्री
UP Budget 2023
2023-24 के बजट का आकार ₹6.90 करोड़। 2023-24 के लिए यूपी सरकार के बजट में विभिन्न क्षेत्रों के लिए कुल ₹6.90 करोड़ आवंटित; सत्र दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
यूपी में 1,000 करोड़ से धर्मार्थ मार्गों का होगा विकास. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की 76 परियोजनाओं में लगभग 48,277 भवन निर्मित किये जा रहे हैं
यूपी में 17000 किसान पाठशाला बनाई जाएंगी.
असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों हेतु संचालित मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिये 12 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है
3 महिला पीएसी बटालियन का गठन किया गया है. विवाह योजना के लिए 150 करोड़ रुपये होंगे. बेसहारा महिलाओं के लिए 4032 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
यूनिटी मॉल के लिए 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है.
बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर के लिए 550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
वाराणसी-गोरखपुर में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
छात्र-छात्राओं को टैबलेट- स्मार्टफोन देने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ की व्यवस्था की गई है. स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के पात्रों को ये टैबलेट और स्मार्ट फोन मिलेंगे.
यूपी में 14 नये मेडिकल कालेजों की स्थापना एवं संचालन हेतु 2491 करोड़ 39 लाख रूपये की व्यवस्था की गई है. बजट में यह बड़ा ऐलान हुआ है.
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मध्यगंगा (द्वितीय चरण) परियोजना, कचनौदा बांध के अवशेष कार्यों की परियोजना, शहजाद बांध स्प्रिंकलर परियोजना, लखेरी बांध परियोजना आदि परियोजनाओं के पूर्ण होगी. इससे 1.62 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता सृजित होगी, जिससे प्रदेश में 4.26 लाख कृषक लाभान्वित होंगे.
विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल में 20 परियोजनायें पूर्ण की गयी. इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से 21.42 लाख हेक्टेयर सिंचन क्षमता सृजित हुई.
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में 75,090 किलोमीटर लम्बी नहर प्रणालियों, 34,316 राजकीय नलकूपों, 29 पम्प नहरों, 252 लघु डाल नहरों एवं 69 जलाशयों से लगभग 99 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 240.93 लाख हेक्टेयर है, जिसमें से 188.40 लाख हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य है. इसमें से 165.42 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर कृषि कार्य होता है.
भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भी MCD सदन में पहुंचे. आम आदमी पार्टी के पार्षद पहले से ही सदन में मौजूद. कांग्रेस मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है.
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधान सभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करना शुरू किया. उन्होंने शुरुआत एक कविता से की है.
सुधर गई कानून-व्यवस्था, उद्योगों की अलख जगी
यूपी बना ग्रोथ का इंजन, यह सब पहली दफा समझ
फकत किनारे बैठे-बैठे,लहरों से मत सवाल कर
डूब के खुद गहरे पानी में, पानी का फलसफा समझदेश की GDP में यूपी का योगदान 8% से अधिक- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि देश की GDP में प्रदेश का योगदान 8% से अधिक का है. वर्ष 2021-2022 में प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) में 16.8% की वृद्धि दर्ज की गई है.शिवपाल यादव बोले, यह बजट मुकम्मल छलावा होगा
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने यूपी बजट पेश किए जाने से ठीक पहले कहा कि एक बार फिर यह बजट मुकम्मल छलावा होगाबुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से झांसी और चित्रकूट को जोड़ने के लिए यूपी के बजट में घोषणा हो सकती है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मुझे उम्मीद है कि यूपी के सीएम और वित्त मंत्री यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कदम उठाएंगे. इस सरकार के पिछले 6 बजटों में किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया और बेरोजगारी भी दूर नहीं हुई.
खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले कहा कि इस बार का बजट बुनियादे ढांचे पर केंद्रित होगा. यह युवाओं का बजट होगा, किसानों को सशक्त करने और महिलाओं को सम्मान देने वाला बजट होगा. इसमें मुख्य ध्यान बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर है, जिससे अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सके.
यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश करेंगे : खन्ना
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि विधानसभा में आज पेश किया जाने वाला बजट राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगाUP Budget 2023 Live Updates: आज 11 बजे सुरेश खन्ना यूपी विधानसभा में बजट पेश करेंगे.
UP Budget 2023 Live Updates: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना राज्य विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश करेंगे
UP Budget 2023 Live Updates: यह राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का लगातार सातवां बजट होगा
UP Budget 2023 Live Updates: आवंटन करते समय, योगी सरकार अपने 1 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को भी ध्यान में रखेगी.
नया बजट पिछले बजट की तुलना में 50,000 करोड़ रुपये अधिक होगा. यूपी सरकार का पिछला बजट 6.48 लाख करोड़ रुपये था.
UP Budget 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार के दूसरे बजट से प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीदे हैं.
UP Budget 2023 Live Updates: यूपी विधानमंडल बजट सत्र का आज तीसरा दिन है.
UP Budget 2023 Live: इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, युवा व रोजगार, महिलाएं और किसानों पर अधिक फोकस रहने की उम्मीद की जा रही है.
UP Budget 2023 Live: विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे.