3 मई को नहीं खत्म होगा लॉकडाउन, लेकिन 4 मई से मिलेगी ये `सुरक्षित छूट`
केंद्र सरकार लॉकडाउन के दौरान लोगों को छूट देने पर विचार कर रही है, इसे लेकर गृह मंत्रालय ने जानकारी दी. साथ ही ये भी साफ हो गया कि 3 मई के बाद भी देश में लॉकडाउन खत्म नहीं होने जा रहा है. हां, लोगों को सहूलियत जरूर मिलेगी...
नई दिल्ली: देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. अपने गांव को छोड़कर बड़ेृ-बड़े शहरों में जाकर मजदूरी करके गुजर-बसर करने वाले लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. शायद यही वजह है कि केंद्र सरकार लॉकडाउन के दौरान लोगों को बड़ी छूट देने जा रही है.
4 मई से लॉकडाउन में 'सुरक्षित छूट'
ऐसा नहीं है कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन 3 मई को पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. हां, 4 मई से इसमें बड़ा बदलाव जरूर होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूर, श्रद्धालु, टूरिस्ट और छात्र अपने घर वापस लौट सकेंगे. सरकार ने इसे लेकर खाका खींच लिया है और राज्यों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
लोगों को अपने घर पहुंचाएंगे!
लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन 4 मई से लागू होगी. ये गाइडलाइन देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे मजदूर, विद्यार्थी, और सैलानियों के लिए हैं. राज्यों से कहा गया है कि वो नोडल अथॉरिटी नियुक्त करें और फंसे लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए. फंसे हुए लोगों को बसों से उनके घर ले जाया जाएगा.
कोरोना को सब मिलकर हराएंगे
जिन राज्यों से होकर ये बसें गुजरेंगी, वो राज्य इन्हें नहीं रोकेंगे. खास बात ये है कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं मिलेंगे, सिर्फ उन्हीं को लौटने की इजाजत मिलेगी. अपने गांव या शहर लौटने वालों को खुली छूट नहीं मिलेगी, वो होम क्वानंटीन में रहेंगे और आरोग्य सेतु ऐप को सक्रिय रखेंगे. ताकि उनकी सेहत पर नजर रखी जा सके.
इसे भी पढ़ें: अमेरिका और चीन के बीच छिड़ने वाली है जंग! जानिए, इस युद्ध में कौन-कितना ताकतवर?
यानी कि सरकार अपने कदम को लेकर एक भी गलती नहीं चाहती है. क्योंकि अगर एक भी व्यक्ति का कोरोना वायरस नहीं पकड़ा जाता है तो. ये एक बार फिर सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर देगा.
इसे भी पढ़ें: एक और भारतीय कंपनी द्वारा कोरोना का टीका बना लेने का दावा
इसे भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार की चुनावी नैया भी डुबो सकता है कोरोना!