नई दिल्ली: लोकसभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की है. गौरव गोगोई ने कहा, हम मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री का मौनव्रत तोड़ने के लिए यह प्रस्ताव लाये हैं. यह अविश्वास प्रस्ताव लाना हमारी बाध्यता है, मुद्दा संख्या बल का नहीं बल्कि मणिपुर के लिए इंसाफ का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'घमंडिया' लाया है अविश्वास प्रस्ताव : पीएम मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीखा हमला बोला. पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए संबोधन के बारे में बताते हुए कहा कि यह 'घमंडिया' गठबंधन अपनी एकता को टेस्ट करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है.


प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि हमारे पास बहुमत है. ऐसे में विपक्ष के इस अविश्वास प्रस्ताव का उन्हें कोई मतलब समझ में नहीं आता है.  इस घमंडिया गठबंधन की यह भावना है कि वह आपस में एक हैं क्या ?इसलिए ये अपनी एकजुटता को, एकता को टेस्ट करने के लिए यह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं.

ये भी पढ़िए- बंद हैं आज यूपी के प्राइवेट स्कूल, आजमगढ़ में छात्रा की मौत के बाद प्रिंसिपल की गिरफ्तारी है वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप