चेन्नई: विधानसभा चुनाव में द्रमुक को मिली भारी जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई शीर्ष नेता रहे मौजूद


तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने 68 वर्षीय स्टालिन को राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. स्टालिन पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं.



विपक्षी अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ पनीरसेल्वम, कांग्रेस के पी चिदंबरम समेत गठबंधन के नेता, एमडीएमके अध्यक्ष वाइको और राज्य के शीर्ष अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.


शपथ ग्रहण समारोह कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया था और सभी ने मास्क लगाया हुआ था.


यह भी पढ़िए: Corona in India: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक बार फिर सामने आए 4 लाख से ज्यादा नए मामले


स्टालिन कई विभागों के प्रभारी


तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पदभार संभालने के बाद कई विभागों का आवंटन किया है. उन्होंने गृहविभाग, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ,स्पेशल इनीशिएटिव, स्पेशल प्रोग्राम इम्पिलिमेन्टेशन एन्ड वेलफेयर ऑफ डिफरेंटली- एबल्ड पर्सन जैसे विभाग पाने पास रखे हैं. 



स्टालिन ने डीएमके महासचिव एस दुरिमुरुगन को जल संसाधन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा है. वहीं स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि के घनिष्ठ सहायक अनबिल महेश पोयमोजी को स्कूली शिक्षा का कार्यभार सौंपा है. 


इन मंत्रियों को मिला ये मंत्रालय


दुरईमुरुगन - जल संसाधन मंत्री


के.एन. नेहरू - नगर प्रशासन मंत्री


आई पेरियासामी - सहकारिता मंत्री


के पोनमुडी - उच्च शिक्षा मंत्री


ई.वी. वेलु - लोक निर्माण मंत्री


एम आर के - पन्नीरसेल्वम कृषि मंत्री


के.के.एस.आर. - रामचंद्रन राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री


थंगम थेनारसु - उद्योग मंत्री


एस रघुपति - कानून मंत्री


एस मुथुसामी - आवास और शहरी विकास मंत्री


के.आर. पेरियाकरुप्पन - ग्रामीण विकास मंत्री


टी एम अनबरसन - ग्रामीण उद्योग मंत्री


एमपी समिनाथन - सूचना और प्रचार मंत्री


पी गीता जीवन - समाज कल्याण और महिला सशक्तिकरण मंत्री


अनीता आर राधाकृष्णन - मत्स्य पालन मंत्री


एस आर राजकप्पन - परिवहन मंत्री


के रामचंद्रन - वन मंत्री


आर सक्करापानी - खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री


वी सेंथिलबालाजी - विद्युत, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री


आर गांधी - हथकरघा और कपड़ा मंत्री


मा सुब्रमण्यन - चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री


पी मूर्ति - वाणिज्यिक कर और पंजीकरण मंत्री


एस.एस शिवशंकर - पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री


पी के सेकर बाबू - हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ मंत्रालयों के मंत्री


पलानीवेल त्यागराज - वित्त मंत्री


एस.एम. नासर - दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री


गिंगी के.एस. मस्तान - अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री


अनबिल महेश पोयमोजी - स्कूल शिक्षा मंत्री


शिव वी मयनाथन - पर्यावरण, युवा कल्याण और खेल मंत्री


सीवी गणेशन - श्रम मंत्री


टी मनो थंगराज - सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री


एम मठिवेन्थन - पर्यटन मंत्री


एन कयालविजी सेल्वराज - आदि द्रविड़ कल्याण मंत्री


यह भी पढ़िए: दिल्ली के अस्पताल में बढ़ रहे हैं ‘म्यूकोरमाइसिस’ के मामले


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.