Maharashtra: उझानी बांध में नाव पलटने से 6 लापता; NDRF, SDRF तैनात

Ujani dam accident: महाराष्ट्र के कलाशी गांव के पास उजानी बांध के पानी में एक नाव पलटने से छह लोग लापता हो गए हैं. बचाव कार्य जारी है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : May 22, 2024, 08:33 AM IST
  • पुणे जिले में शहर से करीब 140 किलोमीटर दूर हुई घटना
  • SDRF, NDRF मौके पर तलाशी अभियान चला रहीं
Maharashtra: उझानी बांध में नाव पलटने से 6 लापता; NDRF, SDRF तैनात

Ujani dam accident: महाराष्ट्र में पुणे जिले के इंदापुर तहसील के करीब कलाशी गांव के पास उजानी बांध के पानी में मंगलवार शाम एक नाव पलटने से छह लोग लापता हैं. पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात किया गया है.

यह घटना मंगलवार शाम को पुणे जिले में शहर से करीब 140 किलोमीटर दूर हुई.

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा, 'राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें खोज और बचाव कार्यों के लिए तैनात हैं.'

यह स्टोरी अपडेट की जा रही है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़