मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए. इससे पहले 11 सितंबर, 2020 को 24,886 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही मुंबई महानगर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले 20,000 से ज्यादा हो गए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक 53000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ठीक एक साल पहले 17 मार्च, 2020 को कोरोना से पहली मौत हुई थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.