नई दिल्ली: देश भर में चल रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच हालात कंट्रोल होने से लोगों में से भय कुछ कम हुआ है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें बोर्ड परीक्षाओं के भविष्य पर मंथन कर रही हैं. इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया.
बिना टीकाकरण बोर्ड परीक्षा करवाना बड़ी भूल
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से कहा कि विद्यार्थियों का टीकाकरण करने से पहले 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराना बड़ी भूल साबित होगी. सिसोदिया ने यह सुझाव शिक्षा मंत्रालय द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में दी, जो खबर लिखे जाने तक चल रही थी.
12वीं के बच्चों के लिए वैक्सीन का इंतजाम करे केंद्र सरकार
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार के साथ मीटिंग में आज मांग रखी कि परीक्षा से पहले 12वीं के सभी बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करें. बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर परीक्षा का आयोजन करवाने की ज़िद बहुत बड़ी गलती और नासमझी साबित होगी.
सिसोदिया ने कहा कि 12वीं में पढ़ने वाले लगभग 95% विद्यार्थी 17.5 साल से अधिक आयु के हैं. केंद्र सरकार हेल्थ एक्सपर्ट्स से बात करे कि 18+ आयुवर्ग को दी जाने वाली वैक्सीन क्या 12वीं में पढ़ने वाले 17.5 साल के विद्यार्थियों को दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- सागर हत्याकांड: ओलंपियन सुशील कुमार ने कबूली मारपीट की बात, पुलिस ने किया खुलासा
राजनाथ सिंह ने की बैठक
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार की प्राथमिकता वैक्सीनेशन होनी चाहिए. केंद्र सरकार या तो फाइजर से बात कर देश भर में 12वीं क्लास के सभी 1.4 करोड़ बच्चों और स्कूलों में, लगभग इतने ही शिक्षकों के लिए वैक्सीन लेकर आएं.
गौरतलब है कि इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सरकार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्णय ले सकती है, जो कोरोना वायरस की दूसरी महामारी की वजह से स्थगित कर दी गई थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.