नई दिल्लीः Manmohan Singh News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नहीं रहे, लेकिन देश की प्रगति में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. पूर्व पीएम ने वित्त मंत्री रहते हुए भारत की अर्थव्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन किए थे, जिसके चलते देश को नई दिशा मिली.


दिलचस्प है वित्त मंत्री बनने की कहानी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन मनमोहन सिंह के वित्त मंत्री बनने के पीछे भी दिलचस्प कहानी है. इसका जिक्र एके भट्टाचार्य की किताब इंडियाज फाइनेंस मिनिस्टर्सः स्टंबलिंग इनटू रिफॉर्म्स (1977-1998) में मिलता है. मनमोहन सिंह चंद्रशेखर सरकार में पीएमओ में आर्थिक सलाहकार के पद पर थे. लेकिन 1991 में सरकार गिरी तो उनको विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी अध्यक्ष का पद दे दिया गया.


ऐसे सामने आया मनमोहन सिंह का नाम


देश में चंद्रशेखर के बाद पीवी नरसिम्हा राव पीएम बने. तब भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत नाजुक थी और किसी ऐसी शख्स की जरूरत थी, जो अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर ला सके. ऐसे में पहले आरबीआई के पूर्व गवर्नर आईजी पटेल के नाम पर सहमति बनी, लेकिन उन्होंने वित्त मंत्री पद लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद मनमोहन सिंह का नाम आगे बढ़ाया गया.


ऑफर को मजाक समझ बैठे डॉ. सिंह


नरसिम्हा राव ने पीसी अलेक्जेंडर से मनमोहन सिंह से संपर्क करने के लिए कहा. अलेक्जेंडर ने 20 जून 1991 की देर रात मनमोहन सिंह को कॉल किया, लेकिन वह नीदरलैंड से लौटे थे और आराम कर रहे थे. इसके बाद अलेक्जेंडर देर रात ही मनमोहन सिंह के घर पहुंचे. उनको पूरी बात बताई लेकिन डॉ. सिंह को इस पर यकीन नहीं हुआ और इसे मजाक समझा.


फोन करके समारोह में बुलाया गया


वह अगले दिन अपने यूजीसी दफ्तर के लिए चले गए और उधर राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में मनमोहन सिंह का सभी इंतजार कर रहे थे. उन्हें ढूंढा गया तो वह कही नहीं मिले. फिर उन्हें कॉल किया गया और पूछा गया कि क्या वह वित्त मंत्री पद की शपथ लेंगे? मनमोहन सिंह को शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने के लिए घर जाकर तैयार होकर आने के लिए कहा गया. इसके बाद वह समारोह में पहुंचे. उन्हें शुरू में वित्त मंत्री नॉर्थ ब्लॉक ऑफिस से काम शुरू करने के लिए कहा गया. इसके बाद प्रेस रिलीज के जरिए मनमोहन सिंह को आधिकारिक रूप से वित्त मंत्रालय दिया गया.


यह भी पढ़िएः मनमोहन सिंह का बॉडीगार्ड रहा ये शख्स अब यूपी सरकार में है मंत्री, पूर्व पीएम को याद कर शेयर किया दिलचस्प किस्सा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.