बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में गूंजा- 'मोदी है तो मुमकिन है', PM ने जोड़े हाथ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और एनडीए 400 पार सीटें जीतने की बात कही. बता दें कि इस अधिवेशन के जरिए बीजेपी की लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीति तय की जाएगी. अधिवेशन में साढ़े 11 हजार पदाधिकारियों के शामिल होंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 17, 2024, 10:01 PM IST
  • पीएम मोदी ने स्वीकार किया अभिवादन.
  • 400+ सीटे जीतने की बात फिर दोहराई.
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में गूंजा- 'मोदी है तो मुमकिन है', PM ने जोड़े हाथ

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय अधिवेशन हो रहा है. अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान 'मोदी है तो मुमकिन' और 'जय श्री राम' के नारों से भवन गूंज उठा. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करते दिख रहे हैं. इसका वीडियो बीजेपी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर शेयर किया है.

बीजेपी ने  पोस्ट में लिखा है- मोदी है तो मुमकिन है और जय श्रीराम के नारों के साथ भारत मंडपम, नई दिल्ली में शुरू हुआ बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन. इस वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही प्रधानमंत्री अधिवेशन के कार्यक्रम स्थल पर पार्टी का झंडा फहराने के बाद मंच पर पहुंचते हैं, कार्यक्रम में शामिल होने आए पार्टी के  सभी लोग-'मोदी है तो मुमकिन है और जय श्रीराम के नारे लगाते हैं.

पीएम ने स्वीकार किया अभिवादन
पीएम मोदी भी कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करते हैं. मंच पर भारत माता की तस्वीर के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर भी लगी थी, जिस पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने पुष्प अर्पित किए.

400+  सीटों की बात कही
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और एनडीए 400 पार सीटें जीतने की बात कही. बता दें कि इस अधिवेशन के जरिए बीजेपी की लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीति तय की जाएगी. अधिवेशन में साढ़े 11 हजार पदाधिकारियों के शामिल होंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़