नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों की कल होने वाली फांसी फिर टल गई है. निर्भया की मां जिन्होंने पिछले सात साल से निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जंग लड़ी. उन्होंने ये साफ कर दिया है वो तब तक हार नहीं मानेंगी, जबतक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती.


'कानूनी चक्रव्यूह' से निर्भया को आज़ादी कब?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोषियों की फांसी पर अगले आदेश पर रोक लगाने के कोर्ट के फैसले पर निर्भया की मां ने कहा है कि वो हार मानने वाली नहीं है और बेटी की इंसाफ की खातिर लड़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि "मेरी तो मजबूरी है, मेरी बेटी की जान गई है मैं तो लड़ूंगी ही. ये सिस्टम की नाकामी दिखाती है, सरकारों की नाकामी दिखाती है."


निर्भया को अदालत पर विश्वास पर तारीखों पर नहीं


निर्भया की मां आशा देवी ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में अपनी तकलीफ सुनाई. उन्होंने कहा कि "देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि हमें इंसाफ मिलेगा. हर बार ये नया-नया पैंतरा लेकर अपना बचाव करते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट उनके हर पैंतरे को नाकाम कर देता है. ऐसे में मैं ये तो विश्वास के साथ कहती हूं कि उनको फांसी होगी, लेकिन ये विश्वास नहीं है कि उन्हें अगली तारीख पर भी फांसी हो पाएगी"


निर्भया के दोषियों की कल होने वाली फांसी फिर टल गई है, ऐसा तीसरी बार हुआ जब, निर्भया के गुनहगारों की फांसी टली है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी पर रोक लगाई है. 17 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी किया था.


'वकीलों ने कोर्ट को किया गुमराह'


निर्भया के पिता ने कहा कि दोषी के वकीलों ने कोर्ट को गुमराह किया है. तीसरी बार फांसी टली है मगर चौथी बार नहीं टलेगी. वो एक मां है उसके दर्द को कोई नहीं समझ पायेगे. हम कोर्ट की आज की सुनवाई से दुखी नहीं है चौथी बार उसे फांसी होगी.


इसे भी पढ़ें: फिर टली निर्भया के गुनहगारों की फांसी, 3 मार्च को नहीं मिलेगा 'इंसाफ'


3 मार्च सुबह 6 बजे दोषियों को फांसी देने का डेथ वारंट था. दोषी पवन गुप्ता ने आज राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी थी. अब दया याचिका खारिज करने के बाद ही नया डेथ वारंट जारी होगा.


इसे भी पढ़ें: संसद में भी सुनाई दी दिल्ली दंगे की 'गूंज', विपक्ष ने जमकर काटा बवाल



इसे भी पढ़ें: 'सुप्रीम' फैसलाः बड़ी बेंच के पास नहीं जाएगा आर्टिकल 370 का मसला