Anil Ambani: कम नहीं हो रहीं अन‍िल अंबानी की मुसीबतें, अभी कुछ संभले ही थे; फ‍िर से लगा बड़ा झटका
Advertisement
trendingNow12264042

Anil Ambani: कम नहीं हो रहीं अन‍िल अंबानी की मुसीबतें, अभी कुछ संभले ही थे; फ‍िर से लगा बड़ा झटका

Reliance Power Q4 Result: कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि प‍िछले साल की समान अवधि में उसे 321.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आमदनी हालांकि जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 2,193.85 करोड़ रुपये हो गई.

Anil Ambani: कम नहीं हो रहीं अन‍िल अंबानी की मुसीबतें, अभी कुछ संभले ही थे; फ‍िर से लगा बड़ा झटका

Reliance Power Share Price: अन‍िल अंबानी (Anil Ambani) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी कंपनी र‍िलायंस पावर और उसका शेयर कुछ संभले थे लेक‍िन अब कंपनी को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बड़ा नुकसान हुआ है. इस नुकसान का असर सोमवार के कारोबारी सत्र में देखने को म‍िल सकता है. कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि रिलायंस पावर लिमिटेड को मार्च तिमाही में 397.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी को यह घाटा मुख्य रूप से ईंधन की कीमत में इजाफा होने से हुआ है.

पिछले साल इस दौरान 321.79 करोड़ का मुनाफा

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि प‍िछले साल की समान अवधि में उसे 321.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आमदनी हालांकि जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 2,193.85 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल समान अवधि में 1,853.32 करोड़ रुपये थी. खर्च की बात करें तो तिमाही के दौरान ईंधन की लागत बढ़कर 953.67 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी-मार्च अवधि में 823.47 करोड़ रुपये थी.

1023 करोड़ रुपये के लोन का न‍िपटारा क‍िया
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का घाटा बढ़कर 2,068.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 470.77 करोड़ रुपये था. रिलायंस पावर की दो सब्सिडियरी कंपन‍ियों ने प‍िछले द‍िनों ऑथम इन्वेस्टमेंट की ब्रांच रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के साथ 1023 करोड़ रुपये के लोन का न‍िपटारा क‍िया था. कलाई पावर प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड ने आरसीएफएल के साथ करार पर हस्‍ताक्षर क‍िये थे. रिलायंस पावर ने महाराष्ट्र में 45 मेगावाट के पवन ऊर्जा प्रोजेक्‍ट को जेएसडबल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को 132 करोड़ में बेचा है.

52 वीक का हाई 34.35 रुपये
र‍िलायंस पावर के शेयर में प‍िछले कुछ समय से अच्‍छी तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में भी यह शेयर 0.91 प्रत‍िशत की बढ़त के साथ 26.64 रुपये पर बंद हो गया. शेयर का 52 वीक का हाई 34.35 रुपये और लो 12.01 रुपये है. रिलायंस पावर का शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये के लेवल पर था. यद‍ि उस समय क‍िसी न‍िवेशक ने एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे तो उसे 88,495 यून‍िट म‍िली होंगी. इस समय जब शेयर 25 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है तो ऐसे न‍िवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले हो गई है.

Trending news