16 घंटे सफर, 900 किमी और 80 की स्पीड में UP पहुंचा मुख्तार अंसारी, बांदा जेल बैरक 15 नया पता
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस बुधवार सुबह 4 बजकर 34 मिनट पर बांदा जेल पहुंची. काफिला मुख्तार को लेकर बांदा की सीमा जसपुरा में तड़के 3:30 बजे दाखिल हुआ
बांदाः आखिरकार मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश पहुंच ही गया वह भी सही-सलामत. दरअसल पंजाब से यूपी लाए जाने के दौरान रास्ते में उस पर हमले की आशंका थी. इसलिए इस दौरान हर जिले में जहां से मुख्तार को लाने का रूट तय था वहां पुलिस अलर्ट पर थी. पुलिस टीम ने 16 घंटे में 900 किमी का सफर तय किया.
बैरक 15 में किया गया शिफ्ट
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस बुधवार सुबह 4 बजकर 34 मिनट पर बांदा जेल पहुंची. यहां पहुंचने पर मुख्तार की सारी कागजी कार्यवाही पूरी की गई, इसके बाद 4 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का मेडिकल चेकअप किया. पहले तो मुख्तार को सामान्य बैरक में रखा गया था, लेकिन बाद में उसे जेल के अंदर बैरक नंबर 15 में शिफ्ट किया गया.
यह रहा पुलिस का रूट
यूपी पुलिस की टीम मंगलवार दोपहर 2.07 बजे मुख्तार अंसारी को लेकर रोपड़ से रवाना हुई थी. पंजाब से होते हुए यह काफिला शाम 4 बजे तक हरियाणा के करनाल पहुंच गया. इसके बाद नोएडा, मथुरा, आगरा और कानपुर होते हुए पुलिस का काफिला सुबह 4.34 बजे बांदा जेल पहुंचा. मुख्तार को लाने के दौरान काफिले की स्पीड करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही.
हर कदम पर बरती गई सावधानी
यह काफिला मुख्तार को लेकर बांदा की सीमा जसपुरा में तड़के 3:30 बजे दाखिल हुआ. इसके बाद पैलानी, पपरेन्दा और विश्वविद्यालय रोड से होते हुए मुख्तार को बांदा जेल में दाखिल कराया गया. टीम के पहुंचने से ठीक 10 मिनट पहले जेल गेट खोल दिया गया.
मुख्तार के साथ आ रही गाड़ियों को जेल से एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया. जेल के अंदर केवल मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस और पुलिस अधिकारियों की दो ही गाड़ियों को जाने दिया गया.
यह भी पढ़िएः UP में एंट्री करते ही भटका मुख्तार अंसारी का काफिला, गाड़ी के टकराने की भी खबर
यमुना एक्सप्रेस वे पर भटक गया था काफिला
यूपी में एंट्री करने के बाद मुख्तार अंसार को शिफ्ट करने के लिए चल रहा काफिला रास्ता भटक गया. हालांकि कुछ देर बाद काफिले ने सही राह पकड़ी. यही नहीं इस काफिले की गाड़ी की एक और गाड़ी से टक्कर भी हो गई. यमुना एक्सप्रेस पर काफिले के साथ यह भटकाव हुआ था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.