नई दिल्लीः बाहुबली मुख्तार अंसारी पर इस वक्त देश की निगाहें टिकी हुई हैं वहीं इसके साथ ही कानपुर का बिकरू कांड भी याद किया जा रहा है. मंगलवार को दिन भर सोशल मीडिया पर यही मुद्दा छाया रहा और तमाम अटकलों के बीच शाम को बड़ी खबर आई.
हुआ यूं की यूपी में एंट्री करने के थोड़ी देर बाद मुख्तार अंसार को शिफ्ट करने के लिए चल रहा काफिला रास्ता भटक गया. हालांकि कुछ देर बाद काफिले ने सही राह पकड़ी और वह अब रास्ते पर है. यही नहीं इस काफिले की गाड़ी की एक और गाड़ी से टक्कर भी हो गई.
BREAKING NEWS:- बांदा जेल जाते समय मुख़्तार अंसारी का काफ़िला भटक गया. Yamuna Expressway से नीचे उतर गया था काफिला.#MukhtarAnsari @myogiadityanath @Uppolice
WATCH LIVE:- https://t.co/VNkbxddrmW pic.twitter.com/eQcm9xzGoc
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) April 6, 2021
जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी का काफिला भटक गया. यमुना एक्सप्रेस वे से काफिला नीचे उतर गया था. बाद में यू टर्न लेकर काफिले को फिर से यमुना एक्सप्रेस वे पर लाया गया. इसके बाद वह सही राह पर बढ़ा.
80 की रफ्तार से चल रही गाड़ी से टक्कर
इसके साथ ही खबर आई कि मुख्तार के काफिले की दो गाड़ियों में टक्कर भी हो गई. सामने आया कि काफिले की गाड़ी से सीओ की गाड़ी टकराई थी.
यह गाड़ी 80 किमी की रफ्तार से चल रही थी और इसकी काफिले की एक गाड़ी से हल्की टक्कर हो गई. हालांकि इससे किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. काफिला आगे बढ़ने का बात कही जा रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.