नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी 'नेम चेंज पॉलिटिक्स' तेज हो गई है. राज्य के मुख्य व्यापारिक शहरों में से एक अहमदाबाद के नाम में बदलाव की मांग तेज हो गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कहा है कि वह अहमदाबाद का नाम बदलकर ‘कर्णावती’ करने के लिए एक अभियान शुरू करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद का नाम बदलकर 'कर्णावती' करने का अभियान शुरू करने का प्रस्ताव एबीवीपी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन के दौरान पारित किया गया. एबीवीपी की गुजरात इकाई की सचिव युति गाजरे ने कहा, 'अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने के लिए यहां आयोजित एक ‘छात्र सम्मेलन’ में 5,000 छात्रों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया. हम मामलतदार (राजस्व अधिकारी), जिलाधिकारी, कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को और जहां कहीं भी अपनी मांग रखने की हमें जरूरत महसूस होगी, ज्ञापन देंगे.'


नितिन पटेल ने पांच साल पहले दिया था बयान
यह कदम गुजरात के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के उस बयान के लगभग पांच साल बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अगर कानूनी अड़चनों को दूर कर जरूरी समर्थन मिलता है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अहमदाबाद का नाम बदलकर 'कर्णावती' करने की इच्छुक है. 


कांग्रेस का दावा- ध्यान भटकाने की कोशिश
इस बीच, कांग्रेस ने दावा किया कि अहमदाबाद का नाम बदलने का मुद्दा प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे से युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए दक्षिणपंथी छात्र संगठन द्वारा उठाया जा रहा है.उल्लेखनीय है कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद, हाल में पंचायत कनिष्ठ लिपिक परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. 


युवा कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल देसाई ने कहा, 'भाजपा हर स्तर पर सत्ता में है और अगर एबीवीपी वास्तव में अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने के लिए गंभीर है तो वह इसे बिना किसी कठिनाई के पूरा कर लेगी, जैसे (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ समय-समय पर करते हैं.'


यूपी और दिल्ली में नेम चेंज पॉलिटिक्स
इससे पहले उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शहरों और जगहों के नाम बदले गए हैं. यूपी के मुगल सराय स्टेशन के बाद इलाहाबाद, फैजाबाद का नाम बदला गया था. हाल ही में दिल्ली में मुगल गार्डन का नाम बदला गया है.


ये भी पढ़ेंः मस्जिद में महिलाओं के नमाज पढ़ने पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में की ये बड़ी टिप्पणी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.