नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर अबतक जारी है. बता दें कि गुरुवार 14 नवंबर 2024 को राजधानी की एयर क्वालिटी गंभीर स्तर पर पहुंच गई. सुबह 6 बजे दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI) भी 500 पार जा चुका है.
400 पार हुआ AQI
राजधानी में ठंड की एंट्री हो चुकी है. कोहरे और धुंध के कारण बीते बुधवार 14 नवंबर 2024 को IGI एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा. जहांगीरपुरी का AQI 567 है, जो अबतक सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है. वहीं आनंद विहार और पंजाबी में 465 AQI दर्ज किया गया है.
बेहद गंभीर हुई स्थिति
दिल्ली में बुधवार ( 13 नवंबर 2024) को देश की सबसे खराब एयर क्वालिटी दर्ज की गई. 418 AQI के साथ इस मौसम में पहली बार वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंची. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक बिहार का हाजीपुर में 417 AQI के साथ देश का दूसरा सबसे प्रदूषित जगह रहा.
कोहरे को लेकर जारी अलर्ट
दिल्ली में मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदूषण के कारण छाई इस धुंध में विजिबिलिटी कम रहने के आसार हैं. इससे ट्रैफिक व्यवस्था काफी हद तक प्रभावित हो सकती है. आम जनता को वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. वहीं जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं उन्हें मास्क लगाने की बेहद आवश्यकता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.