भीषण ठंड के बीच कश्मीर की डल लेक में भाजपा नेताओं के साथ हादसा या साजिश?
कश्मीर की डल झील में शिकारा रैली कर रहे भाजपा के कुछ नेताओं की कश्ती इस भीषण ठंड के बीच पलट गई. इस रैली का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और शहनवाज हुसैन कर रहे थे.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. डल झील (Dal lake) में एक शिकारा डूब गया. भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं को ले जा रही एक नाव(शिकारा) डल झील में पलट गई. हालांकि नाव सवार भाजपा कार्यकर्ताओं को तुरंत सुरक्षित निकाल लिया गया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ की अगुवाई में भाजपा ने श्रीनगर की डल झील इलाके में चुनावी रैली का आयोजित किया गया था. भाजपा प्रवक्ता(जम्मू-कश्मीर) अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता सुरक्षित हैं. डल झील में कोई नहीं डूबा है.
शिकारा में थे पत्रकार
गनीमत रही कि अनुराग ठाकुर व अन्य वरिष्ठ नेता जिस शिकारा में थे वह सुरक्षित थी. हादसे में किसी भी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है. लोगों की मुस्तैदी की वजह से बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि डूबने वाले शिकारे में कुछ पत्रकार भी थे, जिनके कैमरे और अन्य उपकरण पानी में समा गए.
रैली को कवर करने में हुआ हादसा
जम्मू-कश्मीर में रविवार को DDC चुनावों के छठें चरण के लिए वोटिंग हुई. अगले चरण के लिए चुनावी रैली कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज़ हुसैन और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी श्रीनगर पहुंचे थे.
सामने आया है कि भाजपा की रैली को कवर करने के लिए गए दो वीडियो पत्रकार और एक टीवी चैनल का रिपोर्टर श्रीनगर की डल झील में डूबने से बाल-बाल बचे हैं. दरअसल, रैली को कवर करते हुए शिकारा (नाव) में सवार दो वीडियो पत्रकार और एक टीवी चैनल का रिपोर्टर झील में गिर गए थे.
रविवार को छठे चरण का मतदान हुआ
जम्मू-कश्मीर में रविवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के लिए छठे चरण का मतदान किया गया. चुनाव में शांत माहौल रहे इसके लिए भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. आठ चरणों में डीडीसी चुनाव किए जा रहे हैं. पहले चरण के लिए 28 नवंबर को मतदान कराया गया था. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. घाटी में इस वक्त कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है, भारी बर्फबारी के बीच कोहरा छाया हुआ है.
यह भी पढ़िएः Poonch इलाके में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों से घिरे हैं तीन आतंकी
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...