अग्निपथ योजना के तहत पहले साल इतने नौसैनिकों की होगी भर्ती, इंडियन नेवी ने कही ये बड़ी बात

नौसेना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के तहत इस साल 3,000 ‘अग्निवीरों’ की भर्ती करेगी. पश्चिमी नौसेना के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 15, 2022, 08:38 PM IST
  • अग्निपथ योजना के तहत नौसैनिकों की होगी भर्ती
  • इंडियन नेवी ने जारी किया ये बड़ा बयान
अग्निपथ योजना के तहत पहले साल इतने नौसैनिकों की होगी भर्ती, इंडियन नेवी ने कही ये बड़ी बात

मुंबई: नौसेना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के तहत इस साल 3,000 ‘अग्निवीरों’ की भर्ती करेगी. पश्चिमी नौसेना के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी. नयी योजना के तहत इस साल कुल 46,000 अग्निवीरों की भर्ती की जानी है. वाइस एडमिरल ने संवाददाताओं से कहा कि नौसेना की स्वीकृत संख्या के आधार पर उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

3 हजार कर्मियों की होगी भर्ती

नौसेना अधिकारी ने कहा, ‘‘योजना नयी है और हमें खुद को इसके अनुकूल बनाना होगा. नौसेना पहले वर्ष में 3,000 (कार्मिक) की भर्ती करने जा रही है. वायु सेना 3,500 की भर्ती करेगी जबकि सेना 40,000 की भर्ती करेगी. यह पहले वर्ष की संख्या है.’’ वाइस एडमिरल ने उम्मीद जतायी कि कार्मिकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. 
वाइस एडमिरल ने कहा कि यह योजना युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है क्योंकि उन्हें जो कौशल और काम करने का मौका मिलेगा, वह ‘‘जीवन बदलने वाला और उनके करियर के लिए फायदा पहुंचाने वाला’’ साबित होगा.

अग्निपथ’ योजना के तहत भर्ती

गौरतलब है कि सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी. योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे. चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा. 

युवाओं के ऐसे मिलेगा मौका

बता दें कि केंद्र सरकार ने युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए अग्निपथ योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 17 साल से लेकर 21 साल तक के युवाओं को सेना में चार साल के लिए भर्ती होने का मौका मिलेगा. इस दौरन उन्हें पहले साल 30 हजार रुपये मिलेंगे जबकि अंतिम और चौथे साल 40 हजार रुपये हर महीने में दिए जाएंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना को मंजूरी दी है. इस योजना को अग्निपथ का नाम दिया गया है. इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी का बड़ा ऐलान! अग्निपथ सेवा करने वाले युवाओं को यूपी में मिलेगा सरकारी नौकरी का मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़