नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सोमवार को फोर्स के ज्वॉइंट कैंप पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने कैंप पर फायरिंग कर दी. इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. इस गोलीबारी की चपेट में आकर तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. यह ग्रामीण पिछले तीन दिन से कैंप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी. ने की है.
उन्होंने बताया कि फायरिंग में कुछ नक्सली भी मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती इलाके सिलेगर में सुरक्षाबलों का ज्वॉइंट कैंप शुरू हो रहा है. इसमें CRPF, STF और DRG के जवान रहेंगे. दोनों जिलों के 15 गांव के ग्रामीण 14 मई से वहां एकत्र हैं और कैंप का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने मारपीट और नक्सली मामलों में फंसाने का पुलिस पर आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः चित्रकूट जेल में मारा गया मेराज बाहुबली धनंजय का था करीबी, बजरंगी की मौत से पहले ही बदला था पाला
अचानक हुआ हमला
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान अचानक से नक्सलियों ने कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. इस मुठभेड़ में 3 ग्रामीणों के मारे जाने की सूचना है. वहीं कई नक्सलियों को भी मारने का दावा किया गया है. इस हमले के बाद मौके पर और फोर्स भेजी गई है. इस बीच कुछ जवानों के भी घायल होने का अंदेशा है. हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है. मुठभेड़ और स्थिति को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़ेंः अभी कोरोना की कई और लहरों का दंश झेल सकता है भारत, WHO ने जारी की चेतावनी
बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के ही बीजापुर में हुए नक्सल हमले में 22 जवान शहीद हुए थे. बस्तर का झीरम कांड जिसमें कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता मारे गए. इस तरह की दर्जनों घटनाओं की प्लानिंग और एक्शन को नक्सली लीडर हिड़मा अंजाम देता है. जहां ग्रामीणों से प्रदर्शन किया है ये उसी का इलाका है. फोर्स के आने से पहले तक आए दिन नक्सली यहां ग्रामीणों की बैठक लेते रहे हैं. बड़े नक्सली नेताओं की यहां आवाजाही रही है. फोर्स की चहलकदमी बढ़ने से नक्सलियों को अपनी जमीन खोने का डर सता रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.