शहीद मेजर ढौंडियाल की पत्नी निकिता समेत 300 कैडेट्स को मिली आर्मी में नियुक्ति

जब शहीद मेजर ढौंडियाल का शव तिरंगे में लपेटकर देहरादून लाया गया था तब अंतिम दर्शन में उनकी पत्नी निकिता ने सैल्यूट कर अपने पति को अंतिम विदाई दी थी और तभी सेना में सेवा करने का मन बना लिया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2021, 12:14 PM IST
  • निकिता ने हिम्मत कर दी थी शहीद पति को विदाई
  • शहादत के समय 8 माह की गर्भवती थीं निकिता
शहीद मेजर ढौंडियाल की पत्नी निकिता समेत 300 कैडेट्स को मिली आर्मी में नियुक्ति

नई दिल्लीः पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता ने शनिवार आर्मी ज्वाइन कर ली. पति की शहादत के बाद ही निकिता ने सेना में जाकर देशसेवा का मन बना लिया था. शनिवार 29 मई को उन्होंने ऑलिव ग्रीन वर्दी पहनकर इस गौरवपूर्ण क्षण को महसूस किया. निकिता के अलावा 300 और कैडेट्स को भी आर्मी में नियुक्ति दी गई. 

18 फरवरी को हुआ था पुलवामा

18 फरवरी 2019 को मेजर ढौंडियाल, जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए एक एनकाउंटर में वीरगति को प्राप्‍त हुए थे. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था.

इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद ही पुलवामा के पिंगलान गांव में आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने एक ऑपरेशन चलाया था. पिंगलान में हुए इस एनकाउंटर में चार सैनिक शहीद हुए थे. इन शहीदों में मेजर रैंक के ऑफिसर विभूति ढौंढियाल भी शामिल थे.

निकिता ने हिम्मत कर दी थी विदाई

जब शहीद मेजर ढौंडियाल का शव तिरंगे में लपेटकर देहरादून लाया गया था तब अंतिम दर्शन में उनकी पत्नी निकिता ने सैल्यूट कर अपने पति को अंतिम विदाई दी थी और तभी सेना में सेवा करने का मन बना लिया था.

यह भी पढ़िए: क्या 50 साल की उम्र में सठिया गए हैं राहुल गांधी? कोरोना पर दे रहे हैं अनर्गल बयान

शहादत के समय 8 माह की गर्भवती थीं निकिता

मेजर ढौढियाल की पत्नी के साथ ही उनकी मां, दादी और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था. निकिता ने खुद को संभालते हुए स्वयं ही शवयात्रा की अगुआई की. उन्होंने कहा कि जो चले गए उनसे कुछ सीखें, दुनिया में जो शहादत देते हैं, उनसे सीखना चाहिए.

शहीद को अंतिम विदाई देते वक्त पाकिस्तान विरोधी नारे लगे. साथ ही लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए थे. शहीद मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल ने आठ साल पहले 2011 में आर्मी जॉइन की थी.

मेजर ढौंढियाल और निकिता की शादी शहादत से 10 महीने पहले ही हुई थी. शहादत के समय निकिता आठ माह की गर्भवती भी थीं.

उस वक्त निकिता ने कहा था कि मैं अपने पति के अधूरे काम को पूरा करना चाहती हूं तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी आज वो सपना सच हो गया जब सेना में उनकी विधिवत ज्वाइनिंग हो गई.

साल 2018 में हुई थी निकिता की शादी

निकिता की 55 आरआर में तैनात मेजर विभूति ढौंडियाल से साल 2018 में शादी हुई थी. उस समय मेजर विभूति की उम्र महज 35 साल थी. 

शादी को बहुत कम समय ही बीता था कि मेजर विभूति पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे. जब निकिता ने मेजर विभूति को अंतिम विदाई दी थी, तब पूरा देश उस क्षण में भावुक हो गया था. 

यह भी पढ़िए: बढ़ते कोरोना और ब्लैक फंगस के बीच महाराष्ट्र में 14 दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़